May 8, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

0
Suryakumar Yadav

T20 World cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बल्ले का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिम्बावबे के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड के आखिरी मुकाबले (IND vs ZIM) में सूर्या ने एक और दमदार पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया.

सूर्या (Suryakumar Yadav) ने इस मैच में केवल 25 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान के साथ उन्होंने एक ख़ास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया.

ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

Suryakumar Yadav

टी20 क्रिकेट के मौजूदा नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 35 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. सूर्यकुमार एक कैलेंडर ईयर यानी एक साल में टी20 अंतरराष्ट्रीय में हजार रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.सूर्यकुमार ने साल 2022 में 28 टी20 मैचों की 28 पारियों में 44.60 की औसत और 186.54 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 1026 रन बनाए हैं.

वह इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सूर्या (Suryakumar Yadav) से पहले इस कारनामें को केवल पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ही पूरा कर पाए थे. रिजवान ने साल 2021 में 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1326 रन बनाए थे.

अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में बनायी जगह

Suryakumar Yadav

जिम्बाब्वे को 71 रनों के बड़े अंतर से हराकर टीम इंडिया ने ग्रुप-बी के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनायी. सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला गुरूवार को एडिलेड में इंग्लैंड के साथ होगा. बात मैच की करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया.

भारत के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अलावा केएल राहुल ने 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. टूर्नामेंट में राहुल क यह लगातार दूसरा अर्धशतक है. जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 17.2 ओवर में 115 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी.

यह भी पढ़ें : Virat Kohli Happy Birthday: 34 साल के हुए क्रिकेट के किंग विराट कोहली, अनुष्का ने इस खास अंदाज में किया अपने पति को बर्थडे विश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *