April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे Sukhvinder Singh Sukhu, अध्यक्ष खड़गे से मुलाकात कर बताया कब होगा मंत्रीमंडल का विस्तार

0
Sukhvinder Singh Sukhu

Sukhvinder Singh Sukhu Meet Mallikarjun Kharge: हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) आज गुरुवार को पहली बार दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात की. इस दौरान हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रही.

पीएम से मिलने के लिए मांगा समय

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संग हुई मुलकात के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने हिमाचल में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि- “हम पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का शुक्रिया अदा करने आए थे. हमारे सभी 40 विधायक और राज्य प्रमुख भी आ चुके हैं. उन्होंने हमें लोगों की सेवा करने का मंत्र दिया.

इसके साथ ही सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने राज्य के लोगों को भी धन्यवाद दिया है.” साथ ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह भी बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है. बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी थी.

कब होगा मंत्रिमंडल का विस्तार?

वहीं, राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने कहा कि- विधानसभा सत्र के बाद हिमाचल प्रदेश कैबिनेट का गठन होगा. बता दें कि मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा और पार्टी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से भी मुलाकात की. गौरतलब है कि फिलहाल सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ही शामिल हैं.

कांग्रेस ने 5 साल बाद की सत्ता में वापसी

Sukhwinder Singh Sukhu
गौरतलब है कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 40 सीटों पर जीत मिली थीं, जबकि बीजेपी को 25 सीटों पर कामयाबी मिलीं. वहीं अन्य दो 3 सीट पर जीत हासिल हुई थी. इसी के साथ कांग्रेस ने 5 साल बाद हिमाचल प्रदेश में सत्ता में वापसी की. वहीं, रविवार 11 दिसंबर की शाम को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने हिमाचल के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.

इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ-साथ तमाम बड़े कांग्रेसी नेता मौजूद थे. वहीं, अपने कार्यकाल के पहले दिन ही कड़े और बड़े फैसले लेने पर उनकी काफी चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav ने की राज्य में जातिगत जनगणना की मांग, कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर जमकर साधा निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *