May 6, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कुलदीप यादव की स्पिन के जाल में फंसे बांग्लादेशी बल्लेबाज, मजबूत स्थिति में पहुंची टीम इंडिया

0
IND vs BAN 2nd Test

IND vs BAN 1st Test Day 2: भारत और बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम में जारी पहले टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल खेला गया. दूसरे दिन (IND vs BAN 1st Test Day 2) का खेल सामाप्त होने तक बांग्लादेश अपनी पहली पारी में केवल 133 रनों पर अपने 8 विकेट गवां चुका है. क्रीज़ पर मेहदी हसन मिराज 16 और इबादत हुसैन 13 रन बनाकर नाबाद हैं.

भारत की पहली पारी के स्कोर से मेजबान बांग्लादेश अभी भी 271 रन पीछे हैं जबकि, उनके केवल 2 विकेट शेष है. टीम इंडिया की पहली पारी 404 रनों के स्कोर पर समाप्त हुई थी.

मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर

IND vs BAN 1st Test Day 2

IND vs BAN 1st Test Day 2: पहली पारी में मेजबान बांग्लादेश के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. मोहम्मद सिराज ने पारी की पहली ही गेंद पर नजमुल हुसेन संतो को आउट करके टीम इंडिया को पहला सफलता दिलाई.

अगले ही ओवर में उमेश यादव ने यासिर अली को क्लीन बोल्ड करके बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया. लिटन दास (24) और जाकिर हसन (20) भी मोहम्मद सिराज की कहर बरपाती गेंदों के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए.

कुलदीप यादव ने चलाया अपनी स्पिन का जादू

IND vs BAN 1st Test Day 2

IND vs BAN 1st Test Day 2: केवल 56 रनों पर 4 विकेट गवांने के बाद मेजबान टीम को कप्तान शाकिब अल हसन और अनुभवी बल्लेबाज मुसफिकुर रहीम से काफी उम्मीदें थी. लेकिन ये दोनों बल्लेबाज भी लम्बे समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे कुलदीप यादव की स्पिन के जाल में फंसने से खुद को रोक नहीं पाए.

कुलदीप के एक के बाद एक 4 विकेट विकेट चटकाकर बांग्लादेश का स्कोर केवल 102 रनों पर 8 विकेट कर दिया. रहीम ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए हैं. खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम बचे हुए दोनों विकेट जल्दी आउट करके एक बड़ी बढ़त हासिल करके की तरफ देखेगी. भारत की ओर से कुलदीप ने 4 और सिराज ने 3 विकेट चटकाए हैं.

भारत की पहली पारी

IND vs BAN 1st Test

IND vs BAN 1st Test Day 2: पहले दिन के स्कोर 278 रनों से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया की पहली पारी 404 रनों पर समाप्त हुई. पहले दिन 82 रनों के स्कोर पर नाबाद लौटे श्रेयस अय्यर अपने स्कोर में केवल 4 रन और जोड़ पाए. लेकिन, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 92 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाते हुए टीम का स्कोर 400 रनों के पार पहुंचा दिया.

अश्विन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 58 रन बनाए. वही लम्बे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे कुलदीप यादव ने भी 40 रनों की उपयोगी पारी खेली. बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने 4-4 विकेट हासिल किये.

यह भी पढ़ें: अश्विन और कुलदीप ने भारत को पहुँचाया 400 रनों के पार, मेजबान बांग्लादेश की खराब शुरुआत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *