May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा, राहुल द्रविड़ को छोड़ा

0
Steve Smith

ENG vs AUS : मौजूदा दौर में टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एशेज सीरीज (Ashes 2023) के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कराई. लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले के पहले दिन स्मिथ 85 रन बनाकर नाबाद लौटे.

इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 9 हजार रन पूरे किये. खेल के इस सबसे लम्बे फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में इस मुकाम तक पहुँचने वाले वो दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. स्मिथ (Steve Smith) को ये मुकाम हासिल करने में 174 पारियां खेलनी पड़ी.

स्टीव स्मिथ ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Steve Smith

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9 हजार रनों के मुकाम तक पहुँचने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा के नाम दर्ज है. उन्होंने इसके लिए 172 पारियां खेली थी. स्मिथ (Steve Smith) ने दूसरे नंबर पर जगह बनाने के लिए उनसे केवल दो पारियां ज्यादा खेली है. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का नाम आता है.

द्रविड़ ने 176 टेस्ट पारियों में 9000 टेस्ट रन पूरे किए थे. चौथे नंबर पर दो खिलाड़ी संयुक्त रूप से विराजमान है, जिसमें वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है. दोनों ने ये आंकड़े को छूने के लिए टेस्ट मैच की 177 पारियां खेली है.

कुछ ऐसा रहा लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन

Steve Smith

बात अगर मैच की करें तो, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बादल से घिरे मौसम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन दिन का खेल समाप्त होने तक उनका यह फैसला गलत साबित होता दिखा. ऑस्ट्रेलिया ने पारी की जबरदस्त शुरुआत करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाज पर आक्रमण किया और इंग्लैंड के ही बैजबॉल स्टाइल में पूरे दिन बल्लेबाजी की.

दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 5 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) 85 रन बनाकर नाबाद लौटे. उसके साथ एलेक्स कैरी क्रीज पर डटे हुए हैं. उससे पहले डेविड वार्नर ने 66 रनों की अर्धशतक पारी खेली, तो वहीं मध्यक्रम में मार्नस लैबुशेन ने 47 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. ट्रेविस हेड ने एकदिवसीय क्रिकेट जैसी पारी खेलते हुए 73 गेंदों में 77 रन बनाए.

यह भी पढ़ें : ENG vs AUS : लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन हुआ जमकर हंगामा, ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ समर्थकों ने काटा बवाल, जाने पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *