May 6, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ENG vs AUS : लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन हुआ जमकर हंगामा, ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ समर्थकों ने काटा बवाल, जाने पूरा मामला

0
ENG vs AUS

ENG vs AUS : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2023) का दूसरा मैच बुधवार को लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर शुरू हुआ. मैच (ENG vs AUS) के पहले दिन के शुरुआत में ही जमकर हंगामा हुआ. लंदन में चल रहे ‘जस्ट स्टॉप आयल’ (Just Stop Oil) के समर्थकों ने जमकर बवाल काटा और पिच को ख़राब करने की कोशिश की.

हालांकि वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़कर बाहर निकाल दिया. इस पूरे वाकये को देखकर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स हैरान रह गए और इसकी तस्वीरे और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे.

कुछ ऐसा घटा मामला

ENG vs AUS

मैच (ENG vs AUS) में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Be Stokes) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करनेका फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी मैदान पर आई. इंग्लैंड के लिए पहला ओवर जेम्स एंडरसन ने डाला. पारी का दूसरा ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड लेकर आये. लेकिन उससे पहले ही कुछ लोग मैदान में घुस आये और हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद मैच को कुछ समय के लिए रोक दिया गया. जब तक सुरक्षाकर्मी पिच तक पहुंचते, प्रदर्शनकारियों ने ऑरेंज पाउडर को फैला दिया.

बेयरस्टो ने प्रदर्शनकारी को उठा कर किया मैदान से बाहर 

ENG vs AUS : हंगामे को बढ़ता देख इंग्लिश खिलाड़ियों ने मोर्चा संभाला. विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने तो एक प्रदर्शनकारी को गोद में ही उठा लिया और उसे मैदान के बाहर छोड़कर आए. इसका विडियो सोशल विडियो पर काफी वायरल हुआ. ऑरेंज पाउडर के कारण बेयरस्टो की टी-शर्ट भी खराब हो गयी. जिसके बाद वो कुछ पल के लिए मैदान से बाहर गए और फिर अपनी जर्सी बदलकर मैदान में वापस आये.

क्या है ‘जस्ट ऑयल स्टॉप’ मूवमेंट ?

यूनाइटेड किंगडम में पर्यावरण कार्यकर्ताओं का एक समूह है जिसे ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ के नाम से जाना जाता है. इसकी स्थापना साल 2022 में हुई थी. यह समूह ब्रिटिश सरकार को नए तेल लाइसेंस जारी करने से रोकने की कोशिश कर रही है. इसने पिछले साल अप्रैल में ब्रिटेन के तेल टर्मिनलों पर प्रदर्शन शुरू किया था. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि ब्रिटिश सरकार को तत्काल तेल, गैस और कोयले के प्रोजेक्ट को रोक देना चाहिए.

यह भी पढ़ें : ‘पाकिस्तानी टीम निश्चित तौर टॉप-4 में जगह बनाएगी’, वर्ल्ड कप को लेकर पूर्व गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *