May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

‘पाकिस्तानी टीम निश्चित तौर टॉप-4 में जगह बनाएगी’, वर्ल्ड कप को लेकर पूर्व गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

0
World Cup 2023

World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में इस साल के अंत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर पाकिस्तान के पूर्व महान गेंदबाज वसीम अकरम (Waseem Akram) ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि, पाकिस्तानी टीम (Pakistani Cricket Team) वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में सेमीफाइनल तक का सफ़र तय कर सकती है.

उनके मुताबिक़ भारत की कंडीशन पाकिस्तानी टीम को सूट करेगी और इस वजह से वो यहाँ पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने बाबर आजम की कप्तानी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

वर्ल्डकप में पाकिस्तान के मुकाबले

World Cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तानी टीम अपने अभियान की शुरुआत हैदराबाद में 6 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर-1 के खिलाफ करेगी. उनका दूसरा मुकाबला भी हैदराबाद में ही खेला जाएगा. जहाँ उनका मुकाबला क्वालीफायर-2 टीम के खिलाफ होगा. पाकिस्तान का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद में भारत के खिलाफ होगा. वही चौथे मुकाबले में उनका सामना 20 अक्टूबर को बैंगलोर में ऑस्ट्रेलिया से होगा.

उसके बाद पाकिस्तानी टीम 2 लगातार मुकाबला चेन्नई में खेलेगी. जहां 23 अक्टूबर को उनका सामना अफगानिस्तान से और 27 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के साथ होगा. 31 अक्टूबर को पाकिस्तान का सातवां मैच बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में होगा, जबकि आठवां मैच बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 नवंबर को खेला जाएगा. पाकिस्तानी टीम अपना आखिरी लीग मुकाबला 12 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में खेलेगी.

सेमीफाइनल में पहुँच सकती है पाकिस्तान- वसीम अकरम

World Cup 2023

पाकिस्तान के पूर्व महान गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि पाकिस्तान निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में जा सकती है. जिओ न्यूज़ के मुताबिक़ उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के पास क्षमता है कि वो टॉप-4 में जगह बनाये. यहाँ की कंडीशंस हमारे हिसाब से हैं और हम पूरे कॉन्फिडेंस के साथ जाएंगे. उपमहाद्वीप के कंडीशंस में हम हमेशा पूरे कॉन्फिडेंस के साथ खेलते हैं, फिर चाहे वो इंडिया हो, श्रीलंका या फिर बांग्लादेश हो. इसलिए पाकिस्तान के पास निश्चित तौर पर टॉप-4 में जाने का मौका है.”

इसके अलावा उन्होंने बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि, बाबर आजम एक बेहतरीन कप्तान है और उनकी कप्तानी में कोई कमी नहीं है. हमे इसको लेकर बिलकुल भी चिंता नहीं करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : ‘ऋषभ पंत टीम में नहीं है तो मै भारत को फेवरिट नहीं मानता’, वर्ल्ड कप से पहले पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *