May 7, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Lok Sabha Elections 2024: बेटे को नहीं मिली टिकट दोबारा मैदान में उतारी मां मेनका गांधी, बेटे पर बोली…..

0

Lok Sabha Elections 2024:: भारतीय जनता पार्टी की नेता मेनका गांधी आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से एक बार फिर सुल्‍तानपुर से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। मेनका खुश हैं कि भाजपा ने उन्हें सुल्‍तानपुर सीट से दोबारा मौका दिया है। वैसे देखा जाए तो सुल्‍तानपुर की जनता तो पहले से ही मेनका को एक प्रत्याशी के रूप बेहद पसंद करती आई है। वहीं उनके बेटे वरुण गांधी को इस बार बीजेपी ने कोई टिकट नहीं दिया है। वरुण पीलीभीत से भी चुनाव नहीं लड़ेगे।

सबको न्याय हमेशा मिलेगा

मेनका गांधी ने कहा था कि ‘’वह सांसद नहीं बल्कि सेवक के रूप में जनता का काम देखती हैं। वह वादों में नहीं बल्कि काम में विश्‍वास रखती हैं। यूपी में गरीबों को सबसे ज्‍यादा मकान सुल्‍तानपुर में मिले हैं। चुनाव के बाद एक लाख और गरीबों को मकान मिलेगा। उनके रहते सबको न्‍याय हमेशा मिलेगा। पिछले पांच सालों के दौरान हमारी सरकार ने लगातार विकास कार्य करवाए हैं”। 

Also Read: ‘मोदी जी झूठों के सरदार हैं, देश की संपत्ति’… Congress रैली में बीजेपी पर बरसी सोनिया-प्रियंका

वरुण देश के लिए अच्छा करेंगे

बेटे के चुनाव न लड़ने पर मेनका गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया भी साझा की है। उन्होंने कहा है कि ‘’वरुण को जब पीलीभीत छोड़ना पड़ा तो लोग काफी रोए थे’’। उन्‍हें आगे कहा कि मुझे उम्‍मीद है कि ‘’वरुण जो भी आगे करेंगे वह देश के लिए अच्‍छा होगा’’। 

पीलीभीत से जितिन प्रसाद को टिकट

बता दें कि वरुण गांधी पिछले कई सालों से अपनी ही सरकार बीजेपी पर हमला बोलते आए हैं। इस बार बीजेपी ने उनको पीलीभीत से टिकट नहीं दिया है। टिकट कटने के बाद वरुण गांधी ने ऐलान किया था कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे, चुनाव प्रचार में मां की मदद करेंगे। अब पीलीभीत से बीजेपी प्रत्‍याशी जितिन प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा गया है। 

दरअसल एक योजना के अंतर्गत कहा गया था कि ”सुल्‍तानपुर बूथों पर मुस्लिम महिला एजेंट को तैनात किया जाएगा। इस पर मेनका गांधी ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि जो भी बूथ संभालने वाला हो वह सिर्फ काम करे। हमें उनकी जात और कौम से कोई मतलब नहीं है। जो भी बूथ एजेंट बने वह अच्‍छे से बूथ संभाले”।

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस के हाथ लगी निराशा, एक और नेता बीजेपी में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *