May 8, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

विराट कोहली ने किया रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान एलान

0
Smriti Mandhana

WPL 2023: महिला आईपीएल की शुरुआत 13 मार्च से होने जा रही है. उससे पहले इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाईजी ने आगामी सीजन के लिए स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अपना कप्तान चुन लिया है.

टीम इंडिया की उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज मंधाना (Smriti Mandhana) को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है और वह WPL 2023 में टीम की कमान संभालेंगी. फ्रेंचाइजी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा की.

विराट कोहली ने की घोषणा

फ्रेंचाइजी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक विडियो साझा किया. जिसमे पुरुष टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और मौजूदा कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plessis) भी नजर आये. विडियो में विराट ने मंधान को कप्तान बनाए जाने की घोषणा की. विडियो में विराट ने कहा, “अब समय आ गया है कि एक और नंबर 18 डब्ल्यूपीएल में आरसीबी की एक बहुत ही खास टीम का नेतृत्व करे. जी हां, हम बात कर रहे हैं स्मृति मंधाना की. अच्छा करो स्मृति, आपके पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम और सर्वश्रेष्ठ प्रशंसकों का समर्थन है”.

पुरुष टीम के मौजूदा कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने मंधाना (Smriti Mandhana) को कप्तान चूने जाने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, “आरसीबी की कप्तानी करना एक अविश्वसनीय सौभाग्य है, एक अविश्वसनीय फ्रेंचाइजी, बहुत सारा इतिहास और कई महान खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में आये. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी महिला कप्तान के पास आरसीबी का नेतृत्व करने के लिए सभी गुण हैं. ऑल द बेस्ट, स्मृति मंधाना.”

स्मृति मंधाना ने दी प्रतिक्रिया

Smriti Mandhana

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने आरसीबी की कप्तानी मिलने पर टीम मैनेजमेंट को उनकी लीडरशिप पर भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा,

मैं आरसीबी मैनेजमेंट को यह शानदार मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूँ. मैं आप प्रशंसकों से सभी प्यार और समर्थन प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं, जिन्हें मुझे बताया गया है कि वे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं और मैं आपसे वादा करती हूं कि डब्ल्यूपीएल में आरसीबी को सफलता दिलाने के लिए अपना 100% दूंगी.

आपको बता दें कि आरसीबी ने 3.4 करोड़ की बड़ी इम्त खर्च कर मंधाना (Smriti Mandhana) को अपनी टीम में शामिल किया था. वो ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी रही थीं.

यह भी पढ़ें : मोहम्मद सिराज ने डेविड वार्नर के हेलमेट पर दे मारी गेंद, कर दिया पूरे टेस्ट मैच से बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *