May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में VC के सामने गणतंत्र दिवस पर लगे ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे, एनसीसी का छात्र निलंबित

0
Slogans of Allah Hu Akbar raised on Republic Day in AMU

Republic Day AMU Controversy: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में गणतंत्र दिवस के मौके पर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए गए है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल एएमयू (AMU) के वाइस चांसलर गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने पहुंचे थे.

इस बीच वहां एनसीसी की वर्दी पहने कुछ छात्रों ने अल्लाह हू अकबर (Allah Hu Akbar) के नारे लगाने शुरू कर दिए. जिसके बाद छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

गणतंत्र दिवस पर AMU में लगे मजहबी नारे

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि वहां मौजूद एएमयू (AMU) एनसीसी के छात्र वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं. इस बीच एनसीसी में ही मौजूद एक छात्र बीच में अचानक नारे तकबीर ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे लगाने शुरू कर देता है. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद एक नौजवान उसे ऐसा करने से रोकता है. वहीं, मौके पर असमंसज की स्थिती पैदा हो जाती है.

नारा लगाने वाला छात्र निलंबित

अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) प्रशासन ने गणतंत्र दिवस पर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने के मामले में छात्र को न‍िलंब‍ित कर द‍िया गया है. न‍िलंब‍ित छात्र का नाम वहीदुज्जमां है. जो मालदा ज‍िले के बोमपाल गांव का रहने वाला है. एमयू (AMU) में वह बीए प्रथम वर्ष का छात्र है और आफताब हॉल में रहता है. यूनिवर्स‍िटी प्रशासन ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने के मामले में जांच के ल‍िए तीन सदस्‍यीय कमेटी का गठन क‍िया है.

नारा लगाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

अलीगढ़ पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रशासन (AMU) से नारे लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. गणतंत्र दिवस समारोह में मजहबी नारेबाजी अल्लाह हू अकबर (Allah Hu Akbar) का वीडियो वायरल होने के बाद एएमयू (AMU) के चीफ प्रॉकटर वसीम अली ने कहा कि- परेड के दौरान वहां एक लड़का नारा लगा रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

प्रॉक्टर के मुताबिक छात्र यूनिवर्सिटी के गेट पर नारेबाजी कर रहा था. घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. मामले में जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

 

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi की सुरक्षा में चूक, बीच में रोकनी पड़ी भारत जोड़ो यात्रा, सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही जारी किया था अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *