May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

INDIA: भारत के इन मसालों पर सिंगापुर, हांगकांग ने लगाया बैन, भारत ने जारी किया यह निर्देश

0
MDH and Everest

MDH and Everest

INDIA: भारत के लिए अर्थव्यवस्था से जुडी एक खराब खबर सामने आई है। विदेश में एमडीएच (MDH) और एवरेस्ट (Everest) कंपनियों के कुछ मसाला उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भारत दुनिया में मसालों का सबसे बड़ा उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यातक है। लेकिन भारत ने सिंगापुर और हांगकांग के खाद्य सुरक्षा नियामकों से दो भारतीय कंपनियों के मसाला उत्पादों से जुड़े विवाद पर ब्योरा मांगा है। सरकार ने दोनों देशों के दूतावासों को इस मामले में अपनी- अपनी रिपोर्ट भेजने के आदेश जारी किए हैं।

कीटनाशक ‘एथिलीन ऑक्साइड’ की मात्रा ज्यादा

बता दें कि सिंगापुर और हांगकांग ने हाल ही में गुणवत्ता संबंधी चिंताओं के कारणवाणिज्य मंत्रालय ने दोनों देशों के दूतावासों को इस मामले में रिपोर्ट भेजने को कहा है। वहीं मंत्रालय ने दोनों कंपनियों- एमडीएच और एवरेस्ट से भी विवरण की मांग की है। दरअसल MDH और Everest के मसालों में एक सामान्य सीमा से अधिक कीटनाशक ‘एथिलीन ऑक्साइड’ पाया गया है जिसके कारण प्रतिबंध लगा है। भारतीय मसाला उत्पादों को नकारे जाने के मूल कारण का निदान किया जाएगा और संबंधित निर्यातकों के साथ मिलकर समाधान भी निकाला जाएगा।

दोनों देशों से मांगा विवरण

खबरों के मुताबिक इस मामले में सिंगापुर और हांगकांग दूतावासों से तकनीकी विवरण, विश्लेषणात्मक रिपोर्ट और निर्यातकों के बारे में ब्योरा मांगा गया है। इसके साथ ही सिंगापुर के खाद्य सुरक्षा निकाय और हांगकांग के खाद्य एवं पर्यावरण स्वच्छता विभाग से भी विवरण मांगा गया है। निर्यातित मसाला उत्पादों में एथिलीन ऑक्साइड के अनिवार्य परीक्षण के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एक उद्योग परामर्श कार्यक्रम भी तय किया गया है।

उत्पादों को वापस लेने के निर्देश

गौरतलब है कि हांगकांग के खाद्य सुरक्षा नियामक ने उपभोक्ताओं से इन उत्पादों को न खरीदने और व्यापारियों से बिक्री न करने को कहा है। वहीं सिंगापुर खाद्य एजेंसी ने उत्पादों को वापस लेने के निर्देश जारी किए हैं।

 

Also Read: Hanuman Jayanti: काशी में 60 फीट के रथ पर निकली रामलला की झांकी, सड़को पर गूंजा जय श्री राम, जय हनुमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *