May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Hanuman Jayanti: काशी में 60 फीट के रथ पर निकली रामलला की झांकी, सड़को पर गूंजा जय श्री राम, जय हनुमान

0
Hanuman Jayanti

Hanuman Jayanti

Hanuman Jayanti: आज मंगलवार 23 अप्रैल को देशभर में हनुमान जन्मउत्सव मनाया जा रहा है। हिंदू पंचांग, मन्याताओं और शास्त्राओं के अनुसार हर साल दो बार हनुमान जन्मउत्सव मनाया जाता है। एक चैत्र माह की पूर्णिमा और दूसरी कार्तिक माह की चतुर्दशी तिथि को। जगह-जगह प्रभु हनुमान के जयकारे गूंज रहे हैं। हर तरफ हनुमांत की धूम है। मंदिरों में पण्डाल सजे हैं सड़कों पर झांकियां निकाली जा रही हैं। जहां सुनो वहां कानों में केवल सुंदरकाण्ड की आवाज सुनाई दे रही है। भगवान शिव की नगरी काशी में भी आज हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य नजारा देखने को मिला है।

जय श्री राम, जय हनुमान

आज काशी के कई इलाकों से शोभायात्राएं निकाली गईं फिर यह यात्रा प्रभात फेरिया संकट मोचन मंदिर पहुंचीं, जहां पर भक्तों ने ध्वजा अर्पण कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। साथ ही पूर्वांचल के सबसे बड़े 60 फीट के रथ पर 25 इंच की श्री रामलला की झांकी सजाई गई, 11000 ध्वज लहराए गए।  251 डमरू के निनाद और जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे लगे,1001 किलोग्राम लड्डूओं का भोग हुनमान जी को लगाया गया।

Jai shree Ram

Also Read: Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत का सच आया सामने, विसरा जांच ने खोली-पोल

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत का सच आया सामने, विसरा जांच ने खोली-पोल

ध्वजयात्रा पर भरसाए फूल 

ध्वजयात्रा पर रास्ते में जगह- जगह भक्तों ने फूल बरसाए। नेवादा, सुंदरपुर, नारियां, लंका, रविदास गेट, संकटमोचन तिराहे पर विभिन्न संस्थाओं, समितियों एवं व्यापारियों द्वारा स्वागत किया गया है। इसके साथ ही पीने के लिए पेयजल, शर्बत, फलाहार आदि की व्यवस्था भी की गई थी।

40 हजार से अधिक श्रद्धालु

खबरों की माने तो इस हनुमान में पूर्वांचल से लगभग 40 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए, इसके साथ उन्होंने विश्व कल्याणार्थ संकट मोचन हनुमान जी के चरणों मे 11 हजार ध्वजाएं अर्पित की। वहीं 25 फीट की विशाल ध्वजा समिति के अध्यक्ष रामबली मौर्य ने अर्पित की है। भक्तों की भीड़ इतनी थी कि 5.25 किलोमीटर की यह यात्रा को पूर्ण करने में 4 घंटे से ज्यादा का समय लग गया।

 

Also Read: स्वास्थ्य बीमा प्लान में 65 से ऊपर वाले भी कर सकते हैं आवेदन, जानें क्या कहतें हैं IRDAI के नए निएम?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *