May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Kejriwal की बिगड़ी तबीयत शुगर पहुंचा 300 के पार, दी गई इंसुलिन

0
Tihar Kejriwal

Tihar Kejriwal

Kejriwal: CM केजरीवाल का इंसुलिन मामले ने अब पकड़ ले ली है। जब से यह मुद्दा उठाया गया शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के कर्ताधर्ता फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। उसके बाद भी अपने बढ़ते शुगर की वजह से खबरों में बने हुए हैं। कल 22 सोमवार अप्रैल को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल द्वारा दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया। जिसमें उन्होने डॉक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परामर्श की इजाजत मांगी थी और इन्सुलिन देने कराने की भी मांग की थी। लेकिन कल ही शाम को तिहाड़ जेल में पहली बार केजरीवाल को इंसुलिन मुहिया कराई गई।

पहली बार जेल में इंसुलिन

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार जेल में केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ गया था और लगातार बढ़ता ही जा रहा था। शुगर लेवल 320 तक पहुंच गया था। इसके बाद उन्हें इंसुलिन दी गई है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पहली बार सोमवार 22 अप्रैल की शाम को इंसुलिन दी गई।

Kejriwal Dairy

कार्यकर्ताओं का इंसुलिन प्रदर्शन

दरअसल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं नें तिहाड़ जेल में केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दिए जाने पर जमकर प्रदर्शन किया था। पार्टी के कार्यकर्ता तिहाड़ के बाहर इंसुलिन की खुराक को लेकर जेल प्रशासन के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए थे। आप नेताओं ने तिहाड़ जेल अधिकारियों से सीएम को इंसुलिन देने की मांग रखी थी।

Also Read: Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत का सच आया सामने, विसरा जांच ने खोली-पोल

धीमी मौत’ की साजिश

वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से आरोप भी लगाए गए थे कि अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल के अंदर ‘धीमी मौत’ की साजिश रची जा रही है। पार्टी का सवाल था कि अधिकारी उन्हें इंसुलिन देने से क्यों इनकार कर रहे हैं। हालांकि जेल प्रशासन ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि ”केजरीवाल का शुगर बिल्कुल ठीक है उन्हें बिना डॉक्टर के कहे इंसुलिन कैसे दे सकते हैं पार्टी जो दावे कर रही है सब झूठ है।”

 

Also Read: Delhi CM: अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत,15 मई को अगली सुनवाई, इन्सुलिन की मांग पर कोर्ट का फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *