May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान से पीएम ने कांग्रेस पर बोला हमला, ”हनुमान चालीसा सुनना गुनहा, मंगल सूत्र पर हाथ……..

0
PM Modi Lok Sabha Elections 2024

PM Modi Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां रेलियां करने में लगी हैं। देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी भी आजकल चुनाव प्रचार के लिए दौरा करने में लगे हुए हैं। आज मंगलवार 23 अप्रैल को पीएम राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर प्रचार के लिए पहुंचे थे। यहां सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। आज हनुमान जयंती भी है इस को ध्यान में रखते हुए पीएम ने संबोधन की शुरुआत  भगवान बजरंग बली का जयकारा लगाते हुए की। कांग्रेस पर आरोप लगाया की उनके राज में तो हनुमान चालीसा सुनने वालों को पीटा जाता था।

मजबूत भारत के लिए आशीर्वाद

प्रधानमंत्री ने कहा कि ”फिर कर्नाटक का एक किस्सा भी सुनाई। कांग्रेस की सरकार में हनुमान चालीसा सुन रहे व्यापारी को पीट-पीटकर लहुलूहान कर दिया गया। इनके राज में तो हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो गया है। पीएम ने भाषण को शुरु करते हुए कहा कि ”मैं आपका आभारी हूं कि आपने मुझे गदा देकर बजरंग बली की जय करने का अवसर दे दिया है। मुझे शूरवीरों की धरती सवाई माधोपुर आने का मौका मिला। चुनाव के दिन है, एक-एक दिन में दो-तीन राज्यों में जाना होता है। यहां समय में थोड़ा बदलाव करना पड़ा। मुझे लगता है कि मेरी सभा के बाद भी यहां लोग आते रहेंगे। मैं सब के अंदर उत्साह देख रहा हूं। इसमें एक मजबूत भारत के लिए आशीर्वाद है।”

यह भाजपा की गारंटी है

पीएम बोले कि ”राजस्थान में कांग्रेस के जाने के बाद पहली बार रामनवमी की शोभा यात्रा शांति से निकली है। हमारे देश में तो दिन का स्वागत भी राम-राम सा से होता है। वहीं कांग्रेस है जिसने तो राम-राम सा कहने वाले राजस्थान में रामनवमी पर प्रतिबंध लगा दिया था। इतना ही नहीं कांग्रेस ने शोभा यात्रा पर पत्थरबाजी करने वाले लोगों को सरकारी संरक्षण दिया था। इसी कांग्रेस ने मालपुरा, टोंक, करौली और छबड़ा को दंगों की आग में झौंक दिया था। क्या आप ऐसे लोगों को माफ करोगे? अब भाजपा की सरकार आने के बाद लोगों की हिम्मत नहीं है कि आपकी आस्था पर सवाल उठा दे। अब आप चैन से रामनवमी भी मनाएंगे और हनुमान चालीसा भी गाएंगे, यह भाजपा की गारंटी है।”

कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना गुनाह 

पीएम मोदी हनुमान जयंती पर बोले, ”आज हनुमान जयंती पर आपसे बात करते हैं मुझे कुछ दिन पहले की एक पंक्ति याद आ गई। आप में से बहुतों तक यह खबर नहीं पहुंची होगी। यह तस्वीर है कांग्रेस राज्य वाले कर्नाटक की। वहां एक छोटे दुकानदार को पीट दिया गया कि वह अपनी दुकान में बैठे-बैठे हनुमान चालीसा सुन रहा था। उसे लहुलूहान कर दिया। कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है।”

Also Read: स्वास्थ्य बीमा प्लान में 65 से ऊपर वाले भी कर सकते हैं आवेदन, जानें क्या कहतें हैं IRDAI के नए निएम?

क्या मंगल सूत्र पर हाथ लगा सकते हैं?

पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम नहीं लिए बिना ही जमकर हमला बोला, कांग्रेस के एक नेता ने पब्लिकली कहा कि ”एक्सरे करके लोगों की संपत्ति का पता लगाएंगे। फिर जो भी ज्यादा होगा, वह लोगों में बांट देंगे। यह आपको मंजूर है क्या? क्या मंगल सूत्र पर हाथ लगा सकते हैं? इस पंजे की यह ताकत। राजस्थान में एक भी पंजा बचना नहीं चाहिए। साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया की राजस्थान के लिए सबसे जरूरी ईआरसीपी प्रोजेक्ट को भी पास नहीं होने दिया। राजस्थान में हमारे भजनलाल शर्मा की मेहनत से ईआरसीपी योजना को पास करने का काम कर दिया गया है।”

PM Modi Rajsthan

माफिया राज्य छोड़कर भागने पर मजबूर

पीएम मेदी ने कहा कि ”टोंक में इन कांग्रेस के असामाजिक तत्वों की वजह से यहां की इंडस्ट्री बंद हो गई हैं। आपने हमारे भजनलाल जी को सेवा करने का मौका दिया है। जब से भजनलाल जी की टीम ने काम करना शुरू किया है, माफिया राज्य छोड़कर भागने पर मजबूर हो गए। जो अपराधी धोखे में हैं, वह जान लें अभी तो भजनलाल की गाड़ी चलनी शुरू हुई है। अभी तो टॉप गियर में आना बाकी है।”

25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा करते हुए कहा कि ”पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। यह बहुत बड़ा काम हुआ है। इतना बड़ा काम कैसे संभव हुआ? देश को सबसे मजबूत स्थिति में किसने पहुंचाया? आपका आर्शिवाद है कि आप सारी क्रेडिट मोदी को दे रहे हैं। सच्चाई यह है कि यह आपके कारण हुआ है।”

मुसलमानों को आरक्षण देने की कोशिश

पीएम मोदी ने कहा कि ‘‘एक समय भारत में धार्मिक आधार पर आरक्षण का बड़ा विरोध किया गया था। कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि ”देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है।’‘ 2004 में जैसे ही केंद्र में कांग्रेंस की सरकार बनी, उसमें सबसे पहला काम आंध्र में SC-ST रिजर्वेशन में कमी कर मुसलमानों को आरक्षण देने की कोशिश की गई। लेकिन लागू नहीं कर पाई।

धर्म के आधार पर आरक्षण को बांटा

पीएम ने आगे कहा कि ”कांग्रेस वालों से पूछो कि कर्नाटक और आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों में धर्म के आधार पर आरक्षण को बांटने का काम क्यूं किया? 2020 में आरक्षण की समयसीमा खत्म हो रही थी लेकिन यह मोदी है जिसने आरक्षण को 10 साल के लिए और बढ़ा दिया। 2024 के इस चुनाव में यह मेरी आखिरी सभा है। इसके बाद 26 अप्रैल को मतदान है। बुधवार को प्रचार अभियान भी समाप्त हो जाएगा। राजस्थान से अधिकतम मतदान करने की प्रार्थना करता हूं।”

 

Also Read: Hanuman Jayanti: काशी में 60 फीट के रथ पर निकली रामलला की झांकी, सड़को पर गूंजा जय श्री राम, जय हनुमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *