April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्राफी जीत की वेस्टइंडीज की बराबरी, यहाँ देखे अभी तक के सभी विजेताओं की लिस्ट

0
T20 World cup

T20 World cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली गयी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पकिस्तान को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. इंग्लैंड ने इससे पहले साल 2010 में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसी के साथ अब वो टी20 के ख़िताब पर 2 बार कब्जा जमाने वाली दूसरी टीम बन गयी है.

इससे पहले यह कारनामा केवल वेस्टइंडीज की टीम ही कर पायी थी. वेस्टइंडीज ने साल 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) का खिताब जीता था. आज के इस आर्टिकल में हम आपको अभी तक के सभी विजेता टीमों के बारे में बताएंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2007

T20 World cup

साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) का पहला एडिशन साउथ अफ्रीका में खेला गया था. जिसमे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय युवा टीम ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर इतिहास रचा था. खिताबी मुकाबले में सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 75 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं, इरफान पठान ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए थे. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

टूर्नामेंट में 91 रन बनाने के साथ 12 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. आपको बता दें कि, उसके बाद से टीम इंडिया कभी भी टी20 वर्ल्ड कप की ट्राफी अपने नाम नहीं कर पायी है.

टी20 वर्ल्ड कप 2009

T20 World cup

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) का दुसरा एडिशन साल 2009 में इंग्लैंड में आयोजित हुआ था. 2007 में फाइनल मुकाबले में हार झेलने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इसबार कोई गलती नहीं की और फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर पहली बार टी20 क्रिकेट का चैम्पियन बना.

फाइनल में 52 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले शाहिद अफरीदी को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था. वही, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 317 रन बनाने वाले श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुने गए थे.

टी20 वर्ल्ड कप 2010

T20 World cup

साल 2010 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) के तीसरे एडिशन में इंग्लैंड ने इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी की कोई ट्रॉफी अपने नाम की थी. इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया था. इस खिताबी मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज क्रेग कीजवेटर ने 63 रनों की शानदार पारी खेली थी.

जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया था. वहीं, केविन पीटरसन ने 248 रन बनाए थे. वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे.

टी20 वर्ल्ड कप 2012

T20 World cup

दिग्गज खिलाड़ियों से भरी वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) के चौथे एडिशन के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 36 रनों से हराकर पहली बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था. वेस्टइंडीज के लिए फाइनल में मार्लन सैमुअल्स ने 78 रन बनाने के साथ-साथ एक विकेट भी लिया था.

उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वाटसन ने  249 रन बनाने के साथ-साथ 11 विकेट भी चटकाए थे और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज बने थे.

टी20 वर्ल्ड कप 2014

T20 World cup

दो बार फाइनल तक पहुँच कर खिताब से चुक रही श्रीलंकन टीम ने आखिरकार साल 2014 में पहली बार खिताब पर कब्जा ज़माने में सफल हुई. फाइनल मैच में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया था. कुमार संगाकारा ने मुकाबले में 35 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे. वहीं भारत के विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 319 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था.

टी20 वर्ल्ड कप 2016

T20 World cup

यह वही साल था जब कोई टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) की ट्राफी पर कब्ज़ा जमाने में सफल रही थी. भारत में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार ट्रॉफी जीती थी.  फाइनल मैच में एक बार फिर मार्लन सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज की नैया पार लगाई. उन्होंने नाबाद 85 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.

वहीं भारत के विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में 273 रन बनाए थे और एक विकेट लिया था. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. कार्लोस ब्रेथवेट ने बेन स्टोक्स के आखिरी ओवर में 4 लगातार छक्के लगाकर टीम को एक एतिहासिक जीत दिलाई थी.

टी20 वर्ल्ड कप 2021

T20 World cup

पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World cup 2021) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन की 48 गेंदों पर 85 रनों की शानदार पारी के दम पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श के 77 और डेविड वार्नर की 53 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर लक्ष्य को केवल 2 विकेट खोकर पूरा कर लिया था.

टी20 वर्ल्ड कप 2022

T20 World cup

मेलबर्न के एतिहासिक मैदान पर रविवार को खेले गए इस फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया. बाबर आजम ने 32 और शान मसूद ने 38 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए सैम करन ने 3 विकेट लिए.

जवाब में इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स की 52 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत लक्ष्य को 1 ओवर पहले ही 5 विकेट खोकर पूरा कर लिया. करन ने पूरे टूर्नामेंट में कुल 13 विकेट चटकाए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के साथ-साथ प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया.

यह भी पढ़ें : टेस्ट क्रिकेट से जल्द ही संन्यास लेंगे डेविड वार्नर, खुद किया इन बातों का खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *