May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दिल्ली एमसीडी चुनाव के नामांकन की आज आखिरी तारीख, बीजेपी, कांग्रेस और आप ने सभी वार्डो में उतारे अपने उम्मीदवार

0
Delhi MCD Election

Delhi MCD Election: बीजेपी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस दूसरी लिस्ट में 18 उम्मीदवारों का नाम शामिल हैं. बीजेपी ने इससे पहले 12 नवंबर को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी.

जिसमें 232 उम्मीदवारों (BJP Candidate List) के नाम शामिल थे. इस तरह से बीजेपी ने अपने सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. बता दें कि दिल्ली में 4 दिसंबर को 250 वोर्डो के लिए वोटिंग किया जाना है. वहीं, नामांकन का आज अंतिम दिन है.

आदेश गुप्ता ने प्रत्याशियों को दी बधाई

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर भाजपा के सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है. आदेश गुप्ता ने ट्वीट करते हुए कहा कि- दिल्ली नगर निगम चुनाव-2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली प्रदेश की दूसरी सूची के सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं.

भाजपा परिवार के जो देवतुल्य कार्यकर्ता इस बार सूची में नहीं आ पाए हैं, उनका प्रयास कभी विफल नहीं होगा. आपके प्रयासों से ही कमल खिलेगा. बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के नामांकन (Delhi MCD Election) की आज यानी सोमवार 14 नवंबर को आखिरी दिन है. ऐसे में आज भारी संख्या में विभिन्न दलों के प्रत्याशी नामांकन करने पहुंच सकते हैं.

  आप ने भी जारी किए सभी प्रत्याशियों के लिस्ट

आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी अपने सभी 250 कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है. आप ने पहले शुक्रवार 11 नवंबर को 133 और 12 नवंबर शनिवार को 117 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. बता दें कि आप की ओर से एमसीडी का चुनाव (Delhi MCD Election) लड़ने के लिए 20 हजार से अधिक आप कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया था.

जिसके बाद आप ने दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए एक सर्वे कराया था, जिसमें उभरे पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को लिस्ट में जगह दी गई है. गौरतलब है कि इस बार एमसीडी का चुनाव साफ-सफाई के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है. जिसके लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 10 गारंटियां दी है.

कांग्रेस ने कल जारी किए अपने सभी कैंडिडेट

https://twitter.com/SportAndPol786/status/1591809383956381696?s=20&t=ft8tSSuY3Gs6rq3RNAlKHQ

वहीं, कांग्रेस (Congress) की बात करे तो उसने 13 नवंबर को नामांकने की आखिरी तारिख से एक दिन पहले अपनी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की. कांग्रेस ने भी एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) के लिए सभी 250 सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. कांग्रेस की लिस्ट में लगभग सभी नए लोगों को टिकट दिया गया है.

पिछले चुनाव में कांग्रेस के 30 उम्मीदवारों ने चुनाव जीता था. जिसमें से 10 से ज्यादा नेताओं ने पार्टी को ही छोड़ दिया है. वहीं, बाकी ने चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. खबरों की माने तो कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर ज्यादातर वरिष्ठ नेता नाराज है.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री Narendra Modi आज से तीन दिवसीय इंडोनेशिया दौरे पर, बाली में आयोजित 17वें G-20 शिखर सम्मलेन में लेंगे हिस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *