May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

टेस्ट क्रिकेट से जल्द ही संन्यास लेंगे डेविड वार्नर, खुद किया इन बातों का खुलासा

0
David Warner

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने सोमवार को एक बयान जारी कर पूरे वर्ल्ड क्रिकेट को चौकां कर रख दिया है. वार्नर (David Warner) ने कहा है कि, वो अगले एक साल के अंदर में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का प्लान बना रहे हैं. हालाँकि, उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि, साल 2024 में वेस्टइंडीज और यूएस की मेजबानी में खेली जाने वाली टी20 वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध रहेंगे.

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं वार्नर

David Warner

डेविड वार्नर (David Warner) ने अपने एक ताजा इंटरव्यू में टेस्ट क्रिकेट से जल्द संन्यास लेने के संकेत दिए हैं. हालाँकि इस दौरान उन्होंने सिमित ओवर क्रिकेट में खेलते रहने की इच्छा जताई है. अगले साल भारत में 50 ओवरों के वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इसके बाद 2023 में यूएसए और कैरेबियन में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा. Triple M’s Deadset Legends पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

टेस्ट क्रिकेट शायद पहला फॉर्मेट होगा जिसे मैं अलविदा कहूंगा. शायद टेस्ट क्रिकेट में ये मेरे आखिरी 12 महीने हो सकते हैं. हालांकि सफेद गेंद की क्रिकेट मुझे काफी पसंद है. टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप मेरे प्लान में है. टी20 क्रिकेट मुझे काफी पसंद है और 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहूंगा.

शानदार रहा है अभी तक का टेस्ट करियर

David Warner

ऑस्ट्रेलियन टीम को अगले साल भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में हिस्सा लेना है. वही, उसके ठीक बाद उन्हें एशेज सीरीज में भी हिस्सा लेना है. ऐसे में इन दोनों सीरीज में वार्नर (David Warner) की भूमिका काफी अहम रहने वाली है. बाएं हाथ का यह धाकड़ बल्लेबाज तीनों ही फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले कई सालों से प्रमुख खिलाड़ी रहा है.

बात अगर वार्नर के टेस्ट करियर की करें तो, उन्होंने अभी तक कुल 96 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 176 पारियों में उन्होंने 46.52 की शानदार औसत से 7817 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 शतक और 34 अर्धशतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें : इन 5 दिग्गज विदेशी खिलाडियों को बिल्कुल पसंद नही करते हैं भारतीय फैंस, बद्तमीज का दिया हुआ है टैग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *