May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

संजू सैमसन ने मैच नहीं खेलने के बावजूद जीता दर्शकों का दिल, काफी वायरल हो रहा है विडियो

0
Sanju Samson

Sanju Samson Viral Video: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेला गया दुसरा वनडे मुकाबला (IND vs NZ 2nd ODI) बारिश के कारण रद्द हो गया. टीम इंडिया फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.

पहले मुकाबले में प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह इस मैच में दीपक हूड्डा को मौका दिया गया था. हालाँकि, दुसरे मुकाबले से सैमसन का एक विडियो काफी वायरल हो रहा है.

ग्राउंड स्टाफ की मदद करते दिखे संजू

वायरल हो रहे विडियो में संजू सैमसन (Sanju Samson) बारिश के दौरान ग्राउंड स्टाफ की मदद करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, हैमिल्टन में दूसरा वनडे में बारिश ने खलल डाली. ग्राउंड स्टाफ को तेज हवा के बीच कवर्स को बिछाने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे में प्रैक्टिस कर रहे सैमसन ग्राउंड स्टाफ के पास आकर उनकी मदद करते हैं.

उनका यह विडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है. जिसे देख फैंस संजू की काफी प्रशंशा कर रहे हैं. इसके अलावा यह देख स्टेडियम में मौजूद फैन्स ने भी तालियां बजाईं और सैमसन को सम्मान दिया.

छठे गेंदबाज की जरुरत ने सैमसन का किया बेड़ा गर्क

Sanju Samson

पहले वनडे में सैमसन (Sanju Samson) ने 36 रनों की पारी खेली थी. हालाँकि इसके बावजूद उन्हें बाहर बैठना पड़ा. उनके फैंस ने ट्विटर पर इसका काफी विरोध भी किया. संजू के अलावा शार्दुल ठाकुर को भी इस मुकाबले में प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी गयी. मैच के बाद कप्तान शिखर धवन ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि, हमें छठे गेंदबाज की आवश्यकता थी. इसलिए सैमसन की जगह हुड्डा आए.

तीसरे मुकाबले की बात करें तो, मैच की शुरुआत में ही बारिश की खलल के बाद इसे घटाकर 29-29 ओवर का कर दिया गया. दूसरी बार बारिश के खलल डालने पर 20 ओवर का मैच भी संभव नहीं हो सका. ऐसे में अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला लिया.

यह भी पढ़ें : टेस्ट क्रिकेट से जल्द ही संन्यास लेंगे डेविड वार्नर, खुद किया इन बातों का खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *