Saurav Ganguly: भारत की आजादी के इस साल 75 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर क्रिकेट के क्षेत्र में भी एक ख़ास मैच का आयोजन कराने की तैयारी की जा रही है. यह मैच इंडिया महाराजा और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड के बीच खेला जाना है. रेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड की कप्तानी इंग्लैंड को विश्वविजेता बनाने वाले इयोन मॉर्गन के हाथों में रहेगी जबकि इंडिया महाराजा की कमान पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) के हाथो में रहेगी.
दोनों टीमों में शामिल है कई दिग्गज खिलाड़ी
यह बेहद ही ख़ास मुकाबला 15 सितम्बर को कोलकाता के एतिहासिक ईडन गार्डन के मैदान पर कराया जा सकता है. पहले खबर सामने आ रही थी कि, रेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड की टीम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी शामिल किया जा सकता है. हालाँकि, फिलहाल ऐसा हो नहीं पाया है.

दोनों टीमों के खिलाड़ियों के नाम सामने आ चूके हैं. सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) की कप्तानी में इंडिया महाराजा के लिए मैदान पर वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, हरभजन सिंह, इरफान पठान, एस श्रीसंत जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. जबकि रेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड में हर्शल गिब्स, नाथन मैक्कलम, डेल स्टेन, ब्रेट ली जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
मुकाबले के लिए दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
इंडिया महाराजा : सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा, रतिंधर सिंह सोढ़ी.
रेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड : इयोन मोर्गन (कप्तान), लेंड्ले सिमंस, हर्शल गिब्स, जैक कालिस, सनत जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैक्कलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकदजा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, केविन ओब्रायन, दिनेश रामदीन
यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, हो सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप से बाहर