April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पीएम मोदी द्वारा गहलोत की तारीफ करने पर Sachin Pilot ने कसा तंज, कहा- ‘इससे पहले अमरिंदर सिंह और गुलाम नबी का किया गया था तारीफ’

0
Sachin Pilot

राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हाल ही में मंच से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की तारीफ की थी. जिसके बाद राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए अशोक गहलोत पर तंज कसा है. इतना ही नहीं सचिन पायलट ने अशोक गहलोत की तुलना पार्टी के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद से भी की है.

सचिन पायलट ने कही ये बात

Sachin Pilot

दरअसल सचिन पायलट (Sachin Pilot) इन दिनों हिमाचल प्रदेश के चुनावी दौर पर थे. जहां से राजस्थान लौटते समय उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अशोक गहलोत का नाम लिए बिना ही कहा कि- पीएम मोदी ने इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और गुलाम नबी आजाद की तारीफ की थी. उसके बाद जो हुआ आज वह सबको पता है. अब जब पीएम मोदी ने मंच से इस तरह की बात कही है तो यह भी उसी प्रकार का है.

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के सीनियर नेताओं में से एक थे. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने कांग्रेस छोड़कर अपनी खुद की पार्टी बनाई है. जिसका नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी है. वहीं, कांग्रेस को छोड़ने के बाद उन्होंने पार्टी पर कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाए थे.

वहीं, राजस्थान में मचे सियासी घटनाक्रम पर बोलते हुए सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि- मल्लिकार्जुन खड़गे अब कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, तो उम्मीद है कि राजस्थान में विधायक दल कि बैठक में नहीं होने के मामले में जिन तीन नेताओं को नोटिस जारी किए गए हैं उन पर भी पार्टी आलाकमान जल्द फ़ैसला करेगी.

हिमाचल में बनेगी कांग्रेस की सरकार- सचिन पायलट

इस दौरान सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी बात की. उन्होंने कहा कि- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा है. इसके अलावा उन्होंने हिमाचल चुनाव को लेकर कहा कि- हिमाचल में कांग्रेस अच्छा कर रही है.

हिमाचल में पांच साल से बीजेपी की सरकार है लेकिन अब वहां पूरे प्रदेश में एक बदलाव की लहर देखने को मिली है. हिमाचल में कांग्रेस पार्टी बहुत अच्छी स्थिति में है और हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. वहीं, गुजरात को लेकर उन्होंने कहा कि- वहां पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होगा.

ये भी पढ़ें- कंस्ट्रक्शन वर्क बंद होने से घर बैठे हैं मजदूरों को Arvind Kejriwal का बड़ा तोहफा, आर्थिक सहायता के तौर पर श्रमिकों को मिलेगा 5000 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *