April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Rituraj Singh: Shahrukh Khan के दोस्त ने 59 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, कभी साथ बिताते थे समय, कपड़े भी किए शेयर

0
rituraj-singh-shahrukh

rituraj-singh-shahrukh

Rituraj Singh: टीवी और फिल्म जगत के जाने-माने 59 साल के एक्टर ऋतुराज सिंह ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। कार्डियक अरेस्ट के चलते एक्टर की जान गई है। ऋतुराज के यूं चले जाने से फैंस के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी गम में डूबे हुए हैं।

शाहरुख से थी गहरी दोस्ती

बता दें कि शाहरुख खान के साथ ऋतुराज सिंह की गहरी दोस्ती थी। ऋतुराज ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे शाहरुख संग उनकी दोस्ती हुई। असल में दोनों सितारे बैरी जॉन के थिएटर एक्शन ग्रुप में बतौर स्टूडेंट हिस्सा हुआ करते थे। यह एक्टर बनने से पहले की बात है।

ऋतुराज ने की थी शाहरुख की तारीफ

ऋतुराज ने शाहरुख के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘हम जिंदगी के बारे में कई बातें करते थे। उस उम्र में आपके अंदर रोजमर्रा की बातें होती हैं और रोज की एनर्जी होती है। हम साथ में रिहर्सल करते और फुटबॉल खेलते थे। कहीं बीच में उसे समझ आया कि एक्टिंग वो चीज है जो उसकी जिंदगी है और भगवान का शुक्र है कि ऐसा हुआ। नहीं तो हमें इतना बेहतरीन सितारा नहीं मिल पाता।’

Also Read: INDIA Alliance: यूपी में टूटा इंडी गठबंधन, सीट बंटवारे को लेकर नहीं बनी बात, सपा में भी तकरार

शाहरुख के साथ शेयर किए थे कपड़े

ऋतुराज ने ये भी कहा था कि ”वो और शाहरुख खान बहुत गहरे दोस्त हैं, जो आपस में कपड़े भी शेयर करते हैं।” साथ ही ऋतुराज ने बताया था कि ”वो शाहरुख खान ही थे जिन्होंने उन्हें मुंबई जाने और एक्टर बनने के लिए प्रोत्साहित किया था।” उन्होंने कहा था, ‘हमारा बॉडी स्ट्रक्चर एक जैसा था इसलिए हम एक दूसरे के कपड़ों में फिट हो जाते थे। हम गहरे दोस्त थे और वो मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन दिन थे। उनके जोर देने पर मैं मुंबई आया था। वो दिल्ली आते थे और मुझे कहते थे कि तुम यहां क्या कर रहे हो? चलो मुंबई चलते हैं, तुम इतने बढ़िया एक्टर हो।’

शाहरुख से कभी नहीं मांगा काम

ऋतुराज ने यह भी बताया कि उन्होंने शाहरुख से कभी काम नहीं मांगा, क्योंकि दूसरों की तरह मैं उनकी चापलूसी नहीं करता और उनसे फेवर नहीं मांगता। लेकिन मुझे इतना पता है कि भगवान ना करे मैं कभी किसी बड़ी मुसीबत में हुआ, तो शाहरुख मेरा हाल लेने वाले पहले शख्स होंगे।’

पिता को नहीं पसंद थी एक्टिंग लेकिन मां ने किया सपोर्ट

ऋतुराज के पिता एक आर्मी ऑफ‍िसर थे। जब उन्होंने एक्टर बनने की ख्वाह‍िश बताई तो उनके पिता काफी नाराज हुए थे।
ऐसे में उनका सपोर्ट मां ने किया था। उनका कहना था कि जब तुम एक्ट‍िंग करते हो तो तुम्हारी आंखों में चमक दिखती है। ऋतुराज ने बताया था कि उन्होंने अपने नाम में K भी जोड़ दिया है, ये उनकी मां के नाम का पहला अक्षर है।

इन प्रोजेक्ट्स पर किया है काम

एक्टर ने ‘अनुपमा’, ‘हिटलर दीदी’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘दिया और बाती हम’ सहित कई बढ़िया शोज में काम किया था। हाल ही में आई रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में भी वे अहम रोल में दिखाई दिए थे।

मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

ऋतुराज सिंह का अंतिम संस्कार 21 फरवरी को मुंबई में होगा। इंडस्ट्री के उनके दोस्त और फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। घर में मातम का माहौल है। उनके अंतिम संस्कार में कई बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल होंगी।

Also Read: सोशल मीडिया पोस्ट पर छलका आलिया भट्ट का दर्द, बोली-‘ये दिल तोड़ने वाला’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *