April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दुर्घटना के बाद पहली बार पंत ने बिना किसी सहारे के बढाए कदम, विडियो हो रहा वायरल

0
Rishabh Pant

इस साल अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की मेजबानी भारत के पास है. हालांकि उससे पहले भारतीय टीम अपनेर प्रमुख खिलाड़ियों की चोट की समस्या से जूझ रहा है. जिसमे ऋषभ पंत (Rishabh Pant), जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी शामिल है.  इसी बीच टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार दुर्घटना के बाद पहली बार बिना किसी सहारे के चलने लगे हैं.

बिना किसी सहारे के चलने लगे पंत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने हाल ही में अपने इन्स्टाग्राम पर एक विडियो साझा किया है. जिसमे वो बिना किसी सहारे के चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. दुर्घटना के बाद पंत पहली बार बिना किसी सहारे के खड़े हुए और कुछ दूर तक चले. पंत नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. वह चोट से रिकवर कर रहे हैं.

पंत की रिकवरी में यह काफी अहम मोड़ है. वीडियो में पंत ने स्टिक को फेंक दिया. उन्होंने बैकग्राउंड में KGF का थीम सॉन्ग भी बजा रखा है. पंत ने लिखा, ”हैप्पी, नो मोर क्रचिज-डे.”

कार दुर्घटना में हुए थे घायल

आपकों बता दें कि, पिछले साल रूडकी जाते समय पंत एक भीषण कार एक्सीडेंट मे बुरी तरह घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें हादसे के बाद उन्हें कई सर्जरी करानी पड़ी हैं. उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ था. जिसके बाद उनकी लिगामेंट की सर्जरी हुई थी. रिपोर्ट की माने तो उन्हें अभी पूरी तरह से फिट होने में लंबा समय लगेगा और वो आगामी वर्ल्ड कप में भी हिस्सा नहीं ले पायेंगे.

दिल्ली को सपोर्ट करने पहुंचे थे स्टेडियम

Rishabh Pant

गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंत अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे थे. पंत को कार से स्टेडियम लाया गया था. उन्हें दो-तीन लोगों ने सहारा देकर कार से बाहर निकाला था। पंत उसके बाद फिर वॉकिंग स्टिक के सहारे आगे बढ़ गए थे. वही, उससे पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान भी अपने खिलाड़ियों का हौसला बढाते हुए देखा गया था.

यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर बाबर आजम ने रचा इतिहास, इस ख़ास मामले में विराट कोहली सहित सभी दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *