March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर बाबर आजम ने रचा इतिहास, इस ख़ास मामले में विराट कोहली सहित सभी दिग्गजों को छोड़ा पीछे

0
Babar Azam

PAK vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान ने 102 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली. टीम की इस जीत के सबसे बड़े हीरो कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) रहे.

बाबर (Babar Azam) ने अपने वनडे करियर का 18वां शतक लगाते हुए 117 गेंदों में 10 चौके की मदद से 107 रन की पारी खेली. जिसके दम पर पाकिस्तान ने 50 ओवर में छह विकेट पर 334 रनों का स्कोर खडा किया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 43.4 ओवर में 232 रन पर सिमट गई.

बाबर आजम ने रचा इतिहास

Babar Azam

अपनी इस शानदार शतकीय पारी के दम पर बाबर (Babar Azam) ने वनडे करियर में अपने 5 हजार रन पूरे कर लिए. इसी के साथ उन्हें अपने नाम एक ख़ास रिकॉर्ड भी दर्ज करवा लिया. वह वनडे में पारियों के हिसाब से सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

बाबर (Babar Azam) ने 97 पारियों में यह मुकाम हासिल किया. इस मामले में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर हाशिम अमला हैं. तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स और भारत के विराट कोहली हैं. दोनों ने 114-114 पारियों में ऐसा किया था.

वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंची पाकिस्तान

Babar Azam

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुँच गयी है. यह पहला मौका हुई जब पाकिस्तान वनडे क्रिकेट में नंबर एक टीम बनी हो. मैच की बात करें तो, बाबर आजम (Babar Azam) के अलावा शान मसूद ने 44 रन, मोहम्मद रिजवान ने 24 रन, इफ्तिखार अहमद ने 28 रनों की पारी खेली. मोहम्मद हारिस 17 रन और शाहीन अफरीदी 23 रन बनाकर नाबाद रहे.

जवाब में न्यूजीलैंड के तरफ से कप्तान टॉम लाथम और मार्क चैपमैन के अलावा कोई बल्लेबाज ख़ास योगदान नहीं दे पाया. जिसके कारण टीम को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा. लाथम 60 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, चैपमैन ने 33 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से उसामा मीर ने चार और मोहम्मद वसीम जूनियर ने तीन विकेट लिए.

यह भी पढ़ें : चेन्नई से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी मुंबई, जाने कब और कहाँ देखे मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *