Kapoor Family: आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में तीन बच्चे दिखाई दे रहे हैं। बहन बीच में बैठी है, जबकि बड़ा भाई, बहन को देख रहा है, वहीं छोटा भाई फोन हाथ में लिए नजर आ रहा हैं। तीनों बच्चे बेहद मासूम और प्यारे लग रहे हैं। इनकी ये प्यारी सी तस्वीर फैंस का दिल जीत रही हैं। यह तीनों बच्चे बॉलीवुड के शो मैन के बच्चे हैं। इनका खानदान (Kapoor Family) काफी बड़ा है और हर पीढ़ी से फिल्मों में इनके परिवार से कोई ना कोई आ ही रहा है। इनके खानदान ने बॉलीवुड को काफी कुछ दिया है।
बच्चो की पहचान
Kapoor Family: शायद आपने अब तक इन बच्चों को पहचान ही लिया होगा और जिन लोगों ने अब तक नहीं पहचाना उन्हें बता दें कि ये बॉलीवुड के शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर के बच्चे हैं। तस्वीर में सबसे छोटे ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और उनकी बड़ी बहन रितु नंदा हैं। इस तस्वीर में तीनों ही भाई बहन बेहद प्यारे दिख रहे हैं। दोनों भाई बड़े होकर बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स बने है।

दुनिया को अलविदा कह चूके हैं 2 बच्चे
Kapoor Family: इस तस्वीर में मौजूद दो बच्चे अब इस दुनिया में नहीं हैं। रितु नंदा एक व्यवसायी और बीमा सलाहकार थीं। उनके बच्चे निखिल नंदा, नताशा नंदा हैं, जबकि उनकी बहू अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा हैं। वहीं उनके पोते अगस्त्य नंदा द आर्चीज से डेब्यू कर रहे हैं, जबकि बेटी नताशा नंदा उन्ही की तरह बिजनेस में इंटरेस्ट रखती हैं। रितु ने 14 जनवरी 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था।
फ़िल्मी दुनिया में काफी बड़ा है इनका कद
Kapoor Family: तस्वीर में दिख रहा बड़ा बच्चा यानी रणधीर कपूर अपने समय के बड़े स्टार रहे हैं। रणधीर कपूर ने एक्ट्रेस बबीता से शादी की थी। उनकी दो बेटियां करिश्मा और करीना कपूर हैं, और दोनों एक्ट्रेस हैं। वहीं ऋषि कपूर फ़िल्म एक्टर, निर्माता और निर्देशक थे।
उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 30 अप्रैल 2020 को उन्होंने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था। हालांकि उनकी पत्नी नीतू फिल्मों और टीवी में आज भी एक्टिव हैं और हाल ही में फिल्म जुग जुग जियो में वह नजर आईं है। वहीं उनके बेटे रणबीर कपूर और बहू आलिया भी बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं और उनकी एक के बाद एक फिल्में हिट होती हैं।