Boycott Laal Singh Chaddha
लाल सिंह चड्ढा को लेकर उठी बायकॉट की मांग, आमिर खान का छलका दर्द

Boycott Laal Singh Chaddha : आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज़ होने से पहले ही ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है और इसकी वजह नेगेटिव है। इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर कई फैन्स इसे बॉयकॉट करने की मांग करने लगे है। अब आमिर खान ने इस ट्विटर ट्रेंड पर रिऐक्ट भी किया है।

सोशल मीडिया पर उनकी इस फिल्म को बॉयकॉट करने वाले यूजर्स का अब भी मानना है कि उन्हें भारत में रहना नहीं पसंद। हालांकि, अब आमिर खान ने अपना सुर बदलते हुए कहा है कि उन्हें इस देश से प्यार है और फैन्स उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बॉयकॉट न करें।

आमिर खान के दिए पुराने बयान को लेकर लोगों ने उखाड़े हैं गड़े मुर्दे

Boycott Laal Singh Chaddha

Boycott Laal Singh Chaddha : बता दें कि एक बार फिर आमिर खान का वो पुराना इंटरव्यू चर्चा में छाया हुआ है जिसमें उन्होंने इनटॉलरेंस वाले मुद्दे पर कुछ बातें कही थीं। आमिर खान ने भारत में असहनशीलता बढ़ने की वजह से डर लगने जैसी बातें कही थी। साल 2015 में अमीर खान ने एक इंटरव्यू में बातों-बातों में असहिष्णुता पर अपने विचार रखे थे और उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ समय से देश में माहौल खराब हुआ है।

उन्होंने कहा था कि उनकी वाइफ ने उनसे देश को छोड़ने की बात कही, जिस पर काफी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। अब आमिर खान ने अपने उन्हीं फैन्स को यह भरोसा दिलाने की कोशिश की है कि उन्हें अपने देश से प्यार है। उन्होंने कहा-

प्लीज़ मेरी इस फिल्म Laal Singh Chaddha को बॉयकॉट न करें, मुझे अपने देश से प्यार है।

आमिर खान का बयान- मुझे देश से प्यार है

Boycott Laal Singh ChaddhaBoycott Laal Singh Chaddha : हाल ही में एक प्रेस इवेंट में उनसे पूछा गया कि क्या हेट या फिर बेफिजूल की ट्रोलिंग उन्हें परेशान करती है? इस बात पर एक्टर ने कहा- जी हां, मुझे दुख होता है जब कुछ लोग ऐसा कहते हैं। वे मानते हैं कि मैं उनमें से हूं जिन्हें इंडिया नहीं पसंद। वे दिल से ऐसा मानते हैं लेकिन ये सच नहीं है। यह वाकई दुखद है कि कुछ लोग ऐसा सोचते हैं। ऐसी बात है ही नहीं, प्लीज मेरी फिल्म को बॉयकॉट मत कीजिए, प्लीज मेरी फिल्म जरूर देखें।’

यह भी पढ़े:- इधर सल्लू भाई को मिला आर्म्स लाइसेंस और उधर आया मीम्स का सैलाब, लोग बोले- टाइगर को भी डर लगता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *