April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Urfi Javed पर असली पुलिस ने दर्ज किया केस, FAKE थी Urfi की Viral Video

0
fake

fake

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें दो महिला पुलिस कांस्टेबल उर्फी को अपने साथ गाड़ी में ले जाती हुई नजर आ रही थी। जो ये कहते हुए वायरल हो रही थी की पुलिस ने उर्फी को छोटे कपडे पहनने की वजह से गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन वह सब फेक और स्क्रिप्टेड था पुलिस भी नकली थी और अब इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए असली पुलिस ने उर्फी पर केस दर्ज किया है

FAKE VIRAL
FAKE VIRAL

एक्ट्रेस उर्फी जावेद आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आती रहती हैं। इस बार जब उर्फी ने खुद के अरेस्ट को लेकर एक फेक वीडियो बनाया जिस पर मुंबई पुलिस ने उर्फी के खिलाफ एफआईआर (FIR) रजिस्टर की है, जिसमें उनपर 4 IPC की धाराएं लगाई हैं। पुलिस का कहना है कि पब्लिक सर्वेंट ने उनकी इज्जत मिट्टी में मिलाने की कोशिश की है। ऐसे में उर्फी पर 171,149 (चीटिंग), 500 (डिफेमेशन) और 34 (कॉमन इंटेनशन) का केस दर्ज किया गया है।

सिर्फ उर्फी ही नहीं, 4 और लोगों पर यह केस दर्ज हुआ है। पुलिस डिपार्टमेंट को बदनाम करने की कोशिश में उर्फी लंबी फंस सकती हैं। ओशिवारा पुलिस स्टेशन का कहना है कि उन्होंने चार सेक्शन के अंडर में उर्फी और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

3 नवंबर की सुबह में जो उर्फी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था, उसमें फेक पुलिस थी जो एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर रही थी। यह गलत तरीका है। ये करके उर्फी ने पुलिक को बदनाम करने की कोशिश की है।

ओशिवारा पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि केस पर पूछताछ और इन्वेस्टिगेशन जारी है। फेक इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी हो सकती है। साथ ही जो पुलिस की गाड़ी इस्तमाल जो वीडियो बनाने के लिए किया गया है, उसे जब्त कर लिया गया है। mumbai police

mumbai policeबता दें कि उर्फी अक्सर ही अपने कपड़ों को लेकर विवादों से घिरती नजर आती हैं। इसी के साथ उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बता रही हैं कि आखिर दरअसल, उर्फी अपना फैशन ब्रैंड लेकर मार्केट में उतर रही हैं।

अतरंगी कपड़े, मेकअप, हील्स, सब तरह की चीजें वो सेल करने वाली हैं. इसी के साथ फैशन आयकॉन कहे जाने वाली उर्फी अपने आउटफिट्स बेचने वाली हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी कितने अलग-अलग तरह के कपड़े पहने नजर आ रही हैं. वीडियो के कैप्शन में  उर्फी ने लिखा- मैं फैशन पुलिस द्वारा अरेस्ट हुई थी, वो भी अपने फैशन गेम के लिए। कुछ भी मुझे रोक नहीं सकता है. मैं अपना कलेक्शन लॉन्च करने वाली हूं, जिसकी एक झलक मैं आप सभी के साथ शेयर कर रही हू।

Also Read: उर्फी के छोटे कपड़े और पुलिस’ – छोटे कपड़े पहनने की वजह से गिरफ्तार हुई उर्फी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *