April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Union Budget 2023 के फायदे गिनाते नहीं थक रहा पक्ष, हर बार की तरह विपक्ष को नहीं आया कुछ समझ, जानें किसने क्या कहा?

0
reaction of leaders on union budget

Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश करने के बाद इसपर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरु हो गया है. सत्ता पक्ष के नेता जहां बजट की तारीफ बताते हुए उसके फायदे बताते हुए नहीं थक रहे हैं.

वहीं, विपक्ष के नेताओं को हर बार की तरह बजट में कुछ खास नहीं नजर आ रहा है. ऐसे में आईए एक नजर डालते हैं यूनियन बजट (Union Budget) 2023-24 के पेश होने के बाद उनपर नेताओं द्वारा किए गए प्रतिक्रियाओं पर.

दिल्ली वालों के साथ अन्याय- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यूनियन बजट-2023 (Union Budget) पर निराशा जताई. केजरीवाल ने एक के बाद एक ट्वीट कर मोदी सरकार को आड़े हाथों ​लिया. उन्होंने इस बजट में दिल्ली वालों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- “दिल्ली वालों के साथ फिर से सौतेला बर्ताव. दिल्ली वालों ने पिछले साल 1.75 लाख करोड़ से ज़्यादा इनकम टैक्स दिया. उस में से मात्र 325 करोड़ रुपये दिल्ली के विकास के लिए दिये. ये तो दिल्ली वालों के साथ घोर अन्याय है.”

योगीआदित्यनाथ ने किया बजट का स्वागत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने यूनियन बजट-2023 (Union Budget) का स्वागत किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि-“मैं आजादी के अमृत काल में प्रस्तुत ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूर्ण करते सर्वसमावेशी और लोक-कल्याणकारी केंद्रीय बजट 2023-24 का स्वागत करता हूं.”

उन्होंने आगे कहा कि- “वर्तमान केंद्रीय बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और राष्ट्र के समग्र उत्थान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है. निःसंदेह, यह बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.”

कांग्रेस अध्यक्ष का बजट पर प्रतिक्रिया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने यूनियन बजट-2023 (Union Budget) पर एक-एक करके कई ट्वीट किए, इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार और उनकी नीतियों पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- ” मोदी सरकार का बजट जनता का, भाजपा पर लगातार गिरते विश्वास का सबूत है ! ये केवल चुनाव को ध्यान रखकर बनाया बजट है, देश को ध्यान में रखकर नहीं ! इस बजट में भयंकर बेरोज़गारी का हल ढूंढ़ने की कोई भी कोशिश नहीं की है !”

वहीं, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि- ” बैंकिंग सेक्टर को मोदी सरकार ने बर्बाद कर दिया है. भगौड़े देश लूट कर भाग गए हैं ! 3 लाख करोड़ के Wilful Defaulters हैं. बैंकों पर 36 लाख करोड़ का NPA Slippage है. पर बजट में कोई उपाय नहीं बताया गया है ! SBI और LIC को जो जोखिम में डाला जा रहा है, उसपर एक शब्द नहीं है.”

अमित शाह ने कही ये बात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) केंद्रीय बजट (Union Budget) की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- “मोदी सरकार द्वारा लाया गया बजट-2023 अमृतकाल की मजबूत आधारशिला रखने वाला बजट है. मुझे विश्वास है कि यह सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली मोदी सरकार के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और गति देगा. इस यूनियन बजट के लिए शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी.”

 

ये भी पढ़ें- Union Budget 2023: आम बजट पेश करने के बाद घट गए इन चीजों के दाम, तो बढ़ गई इन वस्तुओं की कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *