April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

शुभमन गिल की जगह पृथ्वी शॉ होंगे प्लेइंग-11 में शामिल, आखिरी टी20 मुकाबले को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

0
Prithvi Shaw

IND vs NZ: भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का मानना है कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया जा सकता है.

पिछले दो मैचों में सलामी बल्लेबाज की भूमिका में शुभमन गिल और इशान किशन की जोड़ी नजर आई है. हालांकि इस दौरान दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. वही, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने घरेलु क्रिकेट में अपने बल्ले से काफी धूम मचाया है.

पृथ्वी शॉ की फॉर्म काफी बेहतरीन है- वसीम जाफर

Prithvi Shaw

वसीम जाफर के मुताबिक तीसरे टी20 मैच में शुभमन गिल को पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) रिप्लेस कर सकते हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान वसीम जाफर ने कहा ‘अगर भारतीय टीम को बदलाव करना होगा तो फिर वो शुभमन गिल की जगह पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मौका दे सकते हैं. इसकी वजह ये है कि वो काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं और टी20 क्रिकेट के लिए एकदम परफेक्ट हैं. राहुल त्रिपाठी और इशान किशन से मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं.’

निर्णायक मोड़ पर खड़ी है सीरीज

Prithvi Shaw

रांची में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मेहमान न्यूजीलैंड ने 21 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनायी थी. वही, लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी कर ली. ऐसे में यह तीसरा और आखिर मुकाबला (IND vs NZ 3rd T20) दोनों टीमों के लिए काफी निर्णायक साबित होने वाला है. दूसरे टी20 मुकाबले में लखनऊ की पिच से स्पिन गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिली थी.

जिसके कारण दोनों टीमे 100 रन बनाने के लिए भी जूझती नजर आई. जिसके बाद पिच को लेकर काफी बवाल हुआ था. टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के कप्तान हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) ने भी मैच के बाद पिच की आलोचना की थी. ऐसे में इस आखिरी मुकाबले में दर्शकों को एक शानदार मुकाबले की उम्मीद रहेगी.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में डेब्यू करेंगे सूर्यकुमार यादव, इस खिलाड़ी की लेंगे जगह- REPORT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *