May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी, कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को लेकर कि ये अपील

0
Rahul Gandhi

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  को चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने पीएम से कश्मीरी पंडित कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया है.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों से मुलाकात की थी. इसके साथ ही उन्होंने उनकी बातों को सदन में उठाने और पीएम मोदी तक पहुंचाने की बात कही थी.

राहुल ने पीएम मोदी से की ये अपील

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लिखे पत्र में यह अपील किया कि वह कश्मीरी पंडित कर्मचारियों की चिंताओं को दूर करने के लिए उचित कदम उठाएं. इसके साथ ही उनके सुरक्षा की व्यवस्था की जाए. इसके अलावा उन्होंने बिना सुरक्षा की गारंटी के कशमीर घाटी में उनके उपर जबरन काम करने को लेकर दबाव नहीं बनाए जाने की अपील की.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पत्र को ट्वीट करते हुए कहा कि- “प्रधानमंत्री जी, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मिलकर अपने दुखद हालात बताए. आतंकियों की टारगेटेड किलिंग के शिकार कश्मीरी पंडितों को बिना सुरक्षा गारंटी घाटी में जाने के लिए विवश करना निर्दयी कदम है. आशा है, आप इस विषय में उचित कदम उठाएंगे.”

कश्मीरी पंडितों में भय और निराशा का माहौल

Rahul Gandhi met Kashmiri Pandits
बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा शेयर की गई ये चिट्ठी दो फरवरी की है. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का ध्यान कश्मीर घाटी से विस्थापित कश्मीरी पंडित समुदाय और उनकी परेशानियों की ओर आकृष्ट कराने का प्रयास किया है. इसके साथ ही राहुल ने कहा कि- हाल के दिनों में घाटी में आतंकियों द्वारा की गई कश्मीरी पंडितों और अन्य लोगों की हत्या के कारण वहां भय और निराशा का माहौल बन गया है.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखे चिट्ठी में कहा कि- ‘पूरे भारत को प्रेम और एकता के सूत्र में पिरोने के लिए जारी भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू पड़ाव में कश्मीरी पंडितों का एक प्रतिनिधि मंडल अपनी समस्याओं को लेकर मुझसे मिला. उन्होंने बताया कि सरकार के अधिकारी उन्हें कश्मीर घाटी वापस काम पर जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं.’

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर लगाया गंभीर आरोप

मनोज सिन्हा

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) पर भी आरोप लगाया. उन्होंने पत्र में लिखा कि- ”अपनी सुरक्षा और परिवार की चिंताओं को लेकर गुहार लगा रहे कश्मीरी पंडितों को आज जब सरकार से हमदर्दी और अपनेपन की उम्मीद है, तब उप-राज्यपाल (मनोज सिन्हा) जी द्वारा उनके लिए ‘भिखारी’ जैसे शब्दों का प्रयोग गैर-जिम्मेदाराना है. प्रधानमंत्री जी, शायद आप स्थानीय प्रशासन की इस असंवेदनशील शैली से परिचित न हों.”

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)   ने कहा कि- ”मैंने कश्मीरी पंडित भाइयों-बहनों को भरोसा दिया है कि उनकी चिंताओं व मांगों को आप तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करूंगा. मुझे उम्मीद है कि यह सूचना मिलते ही आप इस बारे में उचित कदम उठाएंगे.”

 

ये भी पढ़ें- पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा बरकरार, जो बाइडेन जैसे 21 नेताओं को पछाड़ते हुए हासिल किया पहला रैंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *