April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा बरकरार, जो बाइडेन जैसे 21 नेताओं को पछाड़ते हुए हासिल किया पहला रैंक

0
PM Narendra Modi

Popular Global Leaders: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लोकप्रियता के मामले में एक बार फिर से दुनिया में शीर्ष स्थान हासिल किया है. पीएम मोदी का जलवा पूरी दुनिया में लंबे समय से बरकरार है. दरअसल ग्लोबल लीडर्स की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का नाम लिस्ट के टॉप पर हैं. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऋषि सुनक जैसे दिग्गज नेताओं को काफी पीछे छोड़ दिया है.

पीएम मोदी को मिला सबसे ज्यादा 78 प्रतिशत रेटिंग

Narendra Modi
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हालही में जारी हुई ग्लोबल लीडर्स की सूची में उन्होंने विश्व के कई दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है. बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी, मॉर्निंग कंसल्ट के ताजा सर्वे ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के अनुसार पीएम मोदी ने 22 देश के नेताओं को पीछे छोड़कर विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता बने हैं. सर्वे में पीएम मोदी को 78 प्रतिशत रेटिंग के साथ सर्वे में पहला स्थान मिला है.

ग्लोबल लीडर्स की लिस्ट में लोकप्रिय नेताओ का रैंक

मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जारी की गई ग्लोबल लीडर्स की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर रहे. इसके बाद क्रमश: तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज, चौथे पायदान पर इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया, ब्राजील के राष्ट्रपति लालू डी सिल्वा पांचवें नंबर पर मौजूद रहें.

इस सूची में छठे नंबर पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और सातवें नंबर पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो हैं. वहीं, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक को 30 फीसदी रेटिंग मिली है. वह 16वें स्थान पर रहे. इसके अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो 17वें नंबर पर रहें.

सर्वे में ये 22 देश थे शामिल

Narendra Modi

मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक लोकप्रियता के आधार पर यह डेटा एक देश के व्यस्कों से 7 दिन तक हुए सर्वे पर बेस्ड होता है. बता दें कि मॉर्निंग कंसल्ट हर दिन 20000 से ज्यादा ग्लोबल इंटरव्यूज लेता है. वे जो जवाब देते हैं, उसी के आधार पर इसका डेटा तैयार किया जाता है. इसमें जिन 22 देशों के टॉप नेताओं को मॉर्निंग कंसल्टेंट ने लिस्ट में जगह दी गई.

उनमें भारत के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, स्विट्जरलैंड, मैक्सिको, जापान, इटली, आयरलैंड, जर्मनी, फ्रांस, चेक गणराज्य, कनाडा, ब्राजील, स्वीडन, स्पेन, दक्षिण कोरिया, पोलैंड, नॉर्वे, नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रिया जैसे देश शामिल रहें. इन सभी देशों को पीछे छाड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सूची में पहला स्थान प्राप्त किया.

 

ये भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी के बाद कौन होगा पीएम का अगला दावेदार? खुद को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया यह दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *