May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Rahul Gandhi ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरक्षा चूक को लेकर रखी अपनी राय, कहा- मेरा गला कट सकता है लेकिन मैं…

0
Rahul Gandhi press conference on security lapse

Rahul Gandhi on Security Breach: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज 17 जनवरी मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पंजाब के होशियारपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने यात्रा के दौरान हुए सुरक्षा चूक को लेकर अपनी राय रखी. वहीं, इसके अलावा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में बेरोजगारी और गरीबी का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर भी हमला बोला.

यात्रा में ऐसा होता रहता है- राहुल गांधी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरक्षा में चूक की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि- “कौन सी सुरक्षा में चूक हुई थी. वह मुझे गले लगाने आया था और अति उत्साहित था. इसे सुरक्षा में चूक नहीं कहेंगे. यात्रा में ऐसा होता रहता है.”

बता दें कि आज सुबह होशियारपुर में यात्रा के दौरान एक शख्स राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए उनके पास आकर उन्हें गले लगाने की कोशिश की. हालांकि राहुल ने खुद पहले उस शख्स को हटाया और फिर वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उस शख्स को वहां से हटाया.

गरीबी और बेरोजगारी को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि- “भारत की सभी संस्थाओं को बीजेपी और आरएसएस कंट्रोल कर रही है. सभी संस्थाओं पर इनका दवाब है. चुनाव आयोग, नौकरशाही, न्यायपालिका पर उन्होंने कब्जा कर रखा है. जो पहले राजनीतिक लड़ाई होती थी वैसी लड़ाई नहीं है. अब लड़ाई भारत की संस्थाओं और विपक्ष के बीच है.”

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने देश में अमीरों और गरीबों के बीच बढ़ती खाई का भी मुद्दा उठाया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, देश के 1 फीसदी लोगों के पास देश की 40 फीसदी संपत्ति है. वहीं, जब यूपीए की सरकार थी तो उस समय 20 करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीबी से निकाला गया था. लेकिन पीएम की गरीबी बढ़ाओं निती ने उन्हें फिर से गरीबी में धकेल दिया है.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि- देश में 21 लोगों के पास उतना धन है, जितना 70 करोड़ लोगों के पास है. राहुल ने आगे कहा कि- देश के 50 प्रतिशत सबसे गरीब लोग 64 प्रतिशत जीएसटी देते हैं. वहीं, देश के 10 प्रतिशत सबसे अमीर लोग सिर्फ 3 प्रतिशत जीएसटी देते हैं.

वरुण गांधी को लेकर कही ये बात

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वरुण गांधी को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि- “वो बीजेपी में हैं, मेरी विचारधारा उनसे नहीं मिलती. मैं आरएसएस के दफ्तर में नहीं जा सकता चाहे मेरा गला काट दिया जाए. वरुण ने उस विचारधारा को अपनाया. उनसे मिल सकता हूं, गले लगा सकता हूं लेकिन उनकी विचारधारा नहीं अपना सकता.”

आपको बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पिछले दिनों ही होनी थी. हालांकि इस बीच यात्रा में साथ चल रहे कांग्रेस सांसद संतोख सिंह के निधन की वजह से इसे टालना पड़ा था.

 

ये भी पढ़ें- Menstrual Leave : केरल सरकार ने छात्राओं के हित में लिया ऐतिहासिक फैसला, अब पीरियड्स के दौरान बिना अपसेंट लगे मिलेगी छुट्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *