May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Menstrual Leave : केरल सरकार ने छात्राओं के हित में लिया ऐतिहासिक फैसला, अब पीरियड्स के दौरान बिना अपसेंट लगे मिलेगी छुट्टी

0
Menstrual Leave for girl students in Kerala

Menstrual Leave Kerala: केरल सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सभी राज्य विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल केरल सरकार ने राज्य विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान छुट्टी (Menstrual Leave) देने का फैसला लिया है.

उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू (R Bindu) ने कहा कि- कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा अपनी छात्राओं को पीरियड्स के दौरान छुट्टी देने के फैसले से प्रभावित होते हुए उन्होंने सरकार के दायरे में आने वाले सभी राज्य विश्वविद्यालयों में मासिक धर्म के दौरान छुट्टी (Menstrual Leave) लागू करने का फैसला किया है.

उच्च शिक्षा मंत्री बिंदू ने कही ये बात

उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू (R Bindu) ने कहा, “एसएफआई (SFI) के नेतृत्व वाले छात्र संघों की मांगों के बाद CUSAT में पीरियड्स की छुट्टी को मंजूरी दी गई थी. अब सरकार पीरियड्स के दौरान छात्राओं को होने वाली मानसिक और शारीरिक कठिनाइयों को देखते हुए अन्य विश्वविद्यालयों में भी इसे शुरू करने पर विचार कर रही है.

उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू (R Bindu) ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा कि- “मासिक धर्म के दौरान छात्राओं को होने वाली मानसिक और शारीरिक कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए सभी विश्वविद्यालयों में मासिक धर्म की छुट्टी लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.”

बता दें कि हाल ही में कोचीन विश्वविद्यालय द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह केरल में पहली बार है कि किसी शैक्षिक केंद्र ने छात्राओं को मासिक धर्म की छुट्टी (Menstrual Leave) दी है.

सीयूएसएटी ने लिया था सबसे पहले फैसला

गौरतलब है कि हाल ही में केरल की प्रसिद्ध कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीयूएसएटी) ने प्रत्येक सेमेस्टर में छात्राओं की उपस्थिति में कमी के लिए अतिरिक्त दो प्रतिशत की छूट की मंजूरी दी थी. यह पहली बार था जब देश में किसी विश्वविद्यालय ने छात्राओं के लिए मासिक धर्म के दौरान छुट्टी (Menstrual Leave) देने का ऐलान किया था.

बता दें कि इस स्वायत्त विश्वविद्यालय, सीयूएसएटी में विभिन्न वर्गों में 8000 से अधिक छात्र हैं और उनमें से आधे से अधिक लड़कियां हैं. कोचीन विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए अब केरल सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों के लिए यह फैसला लिया है.

 

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में Bharat Jodo Yatra के दौरान Rahul Gandhi को खतरा, सुरक्षा एजेंसियों ने पैदल यात्रा नहीं करने की दी सलाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *