May 7, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

जम्मू कश्मीर में Bharat Jodo Yatra के दौरान Rahul Gandhi को खतरा, सुरक्षा एजेंसियों ने पैदल यात्रा नहीं करने की दी सलाह

0
Rahul Gandhi

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कन्याकुमारी से निकली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) कुछ ही दिनों में जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी. इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू में राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है.

इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पैदल नहीं चलने की सलाह दी है. आपको बता दें कि आज मंगलवार 17 जनवरी को पदयात्रा पंजाब-हिमाचल के बॉर्डर पर पहुंचेगी.

राहुल को कार से यात्रा करने की सलाह

गौरतलब है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) का अंतिम पड़ाव जम्मू-कश्मीर है. इस बीच सुरक्षा जांच एजेंसियों ने राहुल की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी करते हुए जम्मू-कशमीर में उन्हें पैदल की बजाय कार से यात्रा करने की सलाह दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि- जम्मू-कश्मीर में यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर एक विस्तृत योजना बनाई गई है और यह सलाह दी गई है कि वे पैदल यात्रा करने से बचें.

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि- “राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा समीक्षा पर अभी भी काम चल रहा है. जिसमें, यात्रा के दौरान रात के पड़ावों के बारे में विवरण पर काम किया जा रहा है.” उन्होंने बताया कि- “52 वर्षीय कांग्रेस नेता राहुल 25 जनवरी को बनिहाल में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, इसके बाद 27 जनवरी को श्रीनगर में प्रवेश करेंगे.”

कांग्रेस ने गृहमंत्रालय को लिखा था पत्र

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा में चूक को लेकर गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर जैसें संवेदन शील राज्य में यात्रा को लेकर कड़ी सुरक्षा की मांग की थी.

जिसके बाद सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ की ओर से कहा गया था कि- राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने खुद ही कई बार सुरक्षा नियमों का उल्लघंन किया. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी के पास वर्तमान समय में Z+ श्रेणी सुरक्षा कवर है. 8/9 कमांडो 24×7 उन्हें सुरक्षा दे रहे हैं.

30 जनवरी को खत्म होगी यात्रा

आपको बता दें कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. जो, 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ संपन्न होगी. यह पदयात्रा अभी तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से होते हुए इन दिनों पंजाब में है. यात्रा के समापन के लिए कांग्रेस ने समान विचारधारा वाले 21 दलों के नेताओं को न्योता भेजा है.

 

ये भी पढ़ें- Budgam Encounter: जम्मू के बडगाम में आतंकियों और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में पुलवामा के दो आतंकी ढेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *