May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“कश्मीरी पंडितों के साथ अन्याय कर रही है केंद्र सरकार- Rahul Gandhi”, कहा- हमारी सरकार आने पर मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा

0
Rahul Gandhi met Kashmiri Pandits

Rahul Gandhi in Jammu : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों जम्मू-कश्मीर में है. इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कश्मीरी पंडितों से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना. इसके साथ ही राहुल गांधी ने जम्मू के सतवारी चौक पर आयोजित एक सभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान राहुल ने केंद्र सरकार और उनकी नीतियों के खिलाफ जमकर हमला बोला.

कश्मीरी पंडितों से राहुल की मुलाकात

बता दें कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सांबा जिले में प्रवासी कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान प्रथिनिधिमंडल ने आतंकियों द्वारा टारगेट किलिंग के मुद्दे पर राहुल गांधी के साथ चर्चा की. इसके साथ ही कश्मीरी पंडितों ने प्रधानमंत्री पैकेज के तहत रोजगार पाने वाले लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध सहित अहम मुद्दों पर चर्चा की.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता अमित कौल ने बताया कि- प्रधानमंत्री पैकेज के तहत कार्यरत उन कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में मैंने बताया, जिन्हें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली पिछली संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार ने नौकरी दी थी. वे पिछले छह महीनों से विरोध कर रहे हैं और उनका वेतन रोक दिया गया है।”

बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक 2008 में घोषित प्रधानमंत्री रोजगार पैकेज के तहत नियुक्त करीब 4000 प्रवासी कश्मीरी पंडित घाटी में काम कर रहे हैं. वहीं, वेतन को लेकर इन लोगों द्वारा लगातार प्रदर्शन जारी है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कश्मीरी पंडितों से इन सभी मुद्दों को संसद में उठाने का आश्वासन दिया.

कश्मीरी पंडितों के साथ हो रहा अन्याय- राहुल गांधी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करने के बाद कहा कि- कश्मीरी पंडितों के साथ अन्याय हो रहा है और सरकार न्याय नहीं कर पा रही है. मैं हैरान हुआ जब उन्होंने मुझे बताया कि आखिर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने कश्मीरी हिंदुओं के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि- तुम्हें भीख नहीं मांगनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि कश्मीरी हिंदू भीख नहीं मांग रहे बल्कि अपना हक मांग रहे हैं. इस बात के लिए उपराज्यपाल को कश्मीरी हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जम्मू उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर उनकी बातों को नहीं सुनने का आरोप लगाया.

फिर से मिलेगा प्रदेश का दर्जा- राहुल गांधी

Rahul Gandhi

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि- जम्मू कश्मीर को बाहर के लोग चला रहे हैं. प्रदेश के लोगों की आवाज को प्रशासन नहीं सुनता है. उन्होंने कहा कि- हिंदुस्तान में यदि सबसे ज्यादा बेरोजगारी कही है तो वो जम्मू कश्मीर में है. यहां पढ़ाई करने के बाद भी युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है.

उनके पास सेना में भर्ती होने का विकल्प था लेकिन केंद्र की अग्निवीर योजना ने उनका सपना तोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश बनाकर जम्मू कश्मीर के लोगों का पूरा हक छीन लिया गया. कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो इस फिर से प्रदेश का दर्जा बहाल किया जाएगा.

 

ये भी पढ़ें- बागेश्वर सरकार को चुनौती देने वाले Shyam Manav को मिली जान से मारने की धमकी, नागपुर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *