May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बागेश्वर सरकार को चुनौती देने वाले Shyam Manav को मिली जान से मारने की धमकी, नागपुर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

0
Shyam Manav received death threats

Bageshwar Dham Controversy: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को चुनौती देने वाले श्याम मानव (Shyam Manav) को जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद नागपुर पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के उपाध्यक्ष श्याम मानव  (Shyam Manav) ने धीरेंद्र शास्त्री को उनके सामने चमत्कारों को दिखाने की चुनौती दी थी.

नागपुर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

बता दें कि कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को चुनौती देने के बाद इन दिनों यह मामला काफी सुर्खियों में बना हुआ है. ऐसे में उन्हें चुनौती देने वाले श्याम मानव (Shyam Manav) को धमकी भरे कॉल आने लगे हैं. जिसपर उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही है.

वहीं, मामले के सामने आने के बाद नागपुर पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. अब उनके साथ एसपीयू के 2 जवान और दो गनमैन के साथ 3 पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. बता दें कि इन दिनों श्याम मानव (Shyam Manav) नागपुर के सपरकारी आवास रवि भवन में ठहरे हुए हैं.

श्याम मानव ने कही ये बात

Shyam Manav

वहीं, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को चुनौती देने के बाद देश भर में हो रहे विरोध पर श्याम मानव (Shyam Manav) ने कहा कि- मैनें कभी धर्म या भगवान के खिलाफ कोई भी बात नहीं कही है. ना ही मैंने धीरेंद्र शास्त्री जी के बारे में कुछ अपशब्द कहे हैं.

श्याम मानव ने कहा कि- मैं या हमारी संस्था सिर्फ उन लोगों के खिलाफ है, जो धर्म के नाम पर लोगों को ठगते हें. मैं उन अंधविश्वासों के बारें में बात करता हूं, जो धर्म के नाम पर फैलाया जा रहा है.

यहां से शुरु हुआ सारा विवाद

Dhirendra Krishna Shastri

गौरतलब है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) इसी महीने नागपुर में ‘श्रीराम चरित्र कथा’ करने गए थे. लेकिन यहां उन्हें अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव (Shyam Manav) ने खुला चैलेंज दिया था कि धीरेंद्र शास्त्री उनके सामने अपनी सिद्धियां करके दिखाएं. कहा गया कि ऐसा कर देंगे तो शास्त्री को 30 लाख रुपये दिए जाएंगे.

चुनौती मिलने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने अपनी कथा दो दिन पहले ही समाप्त कर दी और चले आए. इसे लेकर समिति की ओर से यह दावा किया गया कि धीरेद्र शास्त्री ने डरकर कथा जल्दी समाप्त कर दी. हालांकि धीरेंद्र शास्त्री की तरफ से बताया गया कि कार्यक्रम में कटौती पहले से ही तय थी. वहीं, उन्होंने चुनौती देने वाले श्याम मानव (Shyam Manav) को रायपुर अपने दरबार में बुलाया. लेकिन श्याम मानव वहां नहीं गए.

समिति ने दी थी कोर्ट जाने की धमकी

Dhirendra Krishna Shastri

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के चुनौती स्वीकार नहीं करने पर अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति ने उनपर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. आरोप लगाने वाले श्याम मानव (Shyam Manav) ने कहा था कि-धीरेंद्र शास्त्री भगवान के नाम पर जादू-टोना करते हैं और अंधविश्वास को बढ़ावा देते हैं. ‘

उन्होंने पुलिस से धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है. श्याम का कहना था कि यदि पुलिस उनपर कार्रवाई नहीं करती है तो वह कोर्ट की ओर रुख करेंगे.

 

ये भी पढ़ें- अप्रैल में होगा यूपी नगर निकाय का चुनाव, मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने विधायक और सांसदों को दिया चुनावी जीत का मंत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *