May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आर अश्विन ने दिखा दिया कि वो भारतीय टीम के लिए कितने अहम है, पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

0
Ravichandran Ashwin

WI vs IND : वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने जबरदस्त गेंदबाजी की. जिसको लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अश्विन (Ravichandran Ashwin) की तारीफ़ करते हुए कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर उन्होंने दिखा दिया है कि वो टीम इंडिया के लिए कितने अहम हैं.

आश्विन ने बनाया ख़ास रिकॉर्ड

Ravichandran Ashwin

अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए और इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने अपने 700 विकेट पूरे कर लिए. यह कारनामा करने वाले वो दुनिया के 16वें गेंदबाज बन गए हैं. वही इस ख़ास उपलब्धि को हासिल करने वाले वो भारत के केवल तीसरे गेंदबाज है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले (Anil Kumble) के नाम है. उन्होंने अपने करियर में कुल मिलाकर 956 विकेट लिए थे. वही दुसरे स्थान पर दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम आता है, जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 711 विकेट चटकाए हैं.

प्रज्ञान ओझा ने की आश्विन की जमकर तारीफ़

Ravichandran Ashwin

प्रज्ञान ओझा के मुताबिक़ वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को कोई आईडिया ही नहीं था कि वो अश्विन (Ravichandran Ashwin) को कहाँ और कैसे खेले. जिओ सिनेमा पर बातचीत का दौरान ओझा ने कहा, वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन के नाम चार शतक दर्ज है. उनका डेब्यू भी इसी टीम के खिलाफ हुआ था और वो लगातार विकेट चटका रहे हैं. जिस तरह उन्होंने बल्लेबाजों के लिए सेटअप किया, वो काफी लाजावाब था.

ओझा ने आगे कहा, अश्विन लगातार अपनी गति में बदलाव कर रहे थे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को उनकी गेंदबाजी का बिलकुल भी आईडिया नहीं लग रहा था. जिस तरह से उन्होंने पारी को समेट वो ये दिखाता है कि अश्विन भारतीय टीम के लिए कितने जरूरी हैं.

यह भी पढ़ें : रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रचा इतिहास, वर्ल्ड क्रिकेट का ख़ास रिकॉर्ड किया अपने नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *