April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Poll of Exit Poll : त्रिपुरा और नगालैंड में बनेगी बीजेपी की सरकार, मेघालय में इन दो दलों के बीच कड़ी टक्कर

0
Tripura-Nagaland-Meghalaya Election Poll of Exit Poll

Tripura-Nagaland-Meghalaya Exit Poll: पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव का शोर थम चुका है. सभी राजनीतिक दलों को अब 2 मार्च के दिन चुनाव के परिणाम का इंतजार है.

वहीं, चुनाव के बाद अलग-अलग मीडिया हाउस की ओर से कराए गए पोल ऑफ एक्ज़िट पोल (Poll of Exit Poll) में चुनावी नतीजों के रुझान सामने आ गए हैं. पोल ऑफ एक्ज़िट पोल (Poll of Exit Poll) के मुताबिक आइए जानते हैं कि आखिर किस राज्य में किसकी सरकार बनती दिख रही है.

त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार

Poll of Exit Poll

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पोल ऑफ एक्ज़िट पोल (Poll of Exit Poll) के दौरान तीनों राज्यों में से हर राज्य में 6,000 से ज्यादा लोगों का सर्वे किया गया है. इंडिया टुडे के एक्जिट पोल के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी आसानी से बहुमत हासिल कर लेगी. त्रिपुरा में बीजेपी को 36 से 45 सीटों पर जीत होगी.

वहीं, ”टाइम्स नाओ-ईटीजी रिसर्च” के एक्जिट पोल के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी को 21 से 27 कांग्रेस को शून्य और लेफ्ट फ्रंट को 18 से 24 सीटें मिल सकती हैं. ‘ज़ी न्यूज़-मैट्रीज़’ के एक्ज़िट पोल के मुताबिक बीजेपी को 29 से 36 कांग्रेस को शून्य और लेफ्ट फ्रंट को 13 से 21 सीटें मिलने का अनुमान है.

नगालैंड में एनडीपीपी- बीजेपी गठबंधन की सरकार

Poll of Exit Poll

नगालैंड चुनाव के बाद आए एक्जिट पोल (Poll of Exit Poll) में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. विभिन्न एक्जिट पोल के औसत के आधार पर पोल ऑफ एक्जिट पोल में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को विधानसभा की कुल 60 सीटों में से 42, कांग्रेस को 1 और एनपीएफ को 6 सीटें मिलने का अनुमान है.

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल (Poll of Exit Poll) में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन को 38 से 48 सीटें जीत सकती हैं. वहीं, कांग्रेस को दो सीट मिल सकती है. इसके अलावा एनपीएफ तीन से आठ सीटों पर जीत का दावा कर सकती है. एनसीपी, एलजेपी, आरपीआई (ए) और एनपीपी जैसी अन्य पार्टियों को पांच से 15 सीटें मिलने की संभावना है. ‘ज़ी न्यूज़-मैट्रीज़’ के एक्ज़िट पोल के मुताबिक नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 35 से 43 सीटों पर जीत हासिल होने की संभावना जताई है.

मेघालय में किसी को जनादेश नहीं

Poll of Exit Poll

मेघालय चुनाव में इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के पोल ऑफ एक्ज़िट पोल (Poll of Exit Poll) में राज्य की नेशनल पीपुल्स पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान है. पार्टी को 60 में से 18-24 सीटें जीत सकती है. वहीं, बीजेपी को यहां महज 4 से 8, सीटें, कांग्रेस को 6 से 11 सीटें, तृणमूल कांग्रेस को 5 से 9 सीटें जबकि एनपीपी के 18 से 24 सीटें जीतने का अनुमान है.

‘जन की बात’ की बात के एक्जिट पोल (Poll of Exit Poll) में मेघालय में बीजेपी को 3 से 7, कांग्रेस को 6 से 11 और एनपीपी को 11 से 16 सीटें मिल सकती हैं. ‘टाइम्स नाओ-ईटीजी रिसर्च’ के अनुसार बीजेपी को 3 से 6, कांग्रेस को 2 से 5 और एनपीपी को 18 से 26 सीटें मिलने का अनुमान है. ‘ज़ी न्यूज़-मैट्रीज़’ का अनुमान है कि बीजेपी को 6 से 11, कांग्रेस को 3 से 6 और एनपीपी को 21 से 26 सीटें मिल सकती हैं.

वोटिंग

तीनों राज्यों के अलग-अलग मीडिया हाउस के कराए गए पोल ऑफ एक्ज़िट पोल (Poll of Exit Poll) की माने तो, त्रिपुरा में बीजेपी और नगालैंड में बीजेपी- एनडीपीपी गठबंधन की सरकार बन रही है. वहीं, मेघालय में जनता ने किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं दिया है. खैर अब सबकी निगाहे 2 मार्च को आने वाले चुनाव परिणामों पर टिकी हुई है.

 

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया से पूछताछ के दौरान सीबीआई इन तरीकों का नहीं कर सकेगी प्रयोग, डिप्टी सीएम को कोर्ट ने दे रखी है ये छूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *