May 8, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुख्तार अंसारी के बेटे और सपा विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में जुटी पुलिस, गैर जमानती वारंट करा जारी, जगह-जगह कर रही छापेमारी

0
Abbas Ansari

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर कसा शिकंजा

Abbas Ansari : मऊ, गाजीपुर, और दिल्ली के कई जिलों में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस, मुख्तार अंसारी ( Mukhtar Ansari) के बेटे और मऊ से सपा विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की तलाश में है. बता दें कि ये तमाम छापेमारी लखनऊ के एडीसीपी नॉर्थ और डीसीपी नार्थ के नेतृत्व में हो रहीं है.

तीन जगहों पर की छापेमारी

Abbas Ansari

लखनऊ कमिशनरेट, विधायक के खिलाफ दर्ज ‘शस्त्र लाइसेंस केस’ में तलाश कर रही है. जिसमें अभी तक तीन जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है, जिसके लिए दो टीमें बनाई गई हैं. बता दें कि 12 अक्टूबर 2019 को लखनऊ के महानगर थाने में इंस्पेक्टर एके. सिंह की तरफ से शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग के चलते अब्बास (Abbas Ansari) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई थी.

रविवार को हुई थी अफजाल अंसारी पर कार्रवाई

Abbas Ansari

इससे पहले पुलिस ने रविवार को एसपी गाजीपुर रोहन पी. बोत्र के नेतृत्व में, भारी पुलिस बल और राजस्व कर्मियों के सहयोग से कुर्की की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. जिसमें मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर से बीएसपी (BSP) सांसद अफजाल अंसारी की लगभग 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई थी.

बता दें कि 22 जुलाई को जिलाधिकारी एम पी सिंह ने उत्तर प्रदेश गिरोह बंध एवं समाज विरोधी अधिनियम 1986 की 14 (1) के तहत कुर्की के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद कुर्की की ये कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़े- ‘अच्छा हुआ जो तलाक हो गया, हम किसी के गुलाम नहीं’, अखिलेश यादव को ओपी राजभर ने दिया जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *