वेस्टइंडीज दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने चुनी अपनी 15 सदस्यीय टीम, कप्तान केन विलियमसन की हुई वापसी

NZ vs WI: आयरलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप जीत हासिल करने बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अब स्कॉटलैंड के खिलाफ 2 टी20 , 1 वनडे और नीदरलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. उसके तुरंत बाद कीवी टीम को 3 टी20 और 3 वनडे मैचों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा (NZ vs WI) करना है. जिसके लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. जिसमें कप्तान केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और डेवोन कॉनवे की वापसी हुई है.
सीनियर खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी
वेस्टइंडीज दौरे (NZ vs WI) के लिए चुनी गयी न्यूजीलैंड की टीम में कप्तान केन विलियमसन के अलावा टिम साउदी, डेवोन कॉनवे और ट्रेंट बोल्ट जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है. इन सभी खिलाड़ियों को आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड दौरे से आराम का मौका दिया गया था. कीवी टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर 11 दिनों के भीतर 6 मुकाबला खेलेगी.
इस दौरे के लिए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी दो चरणों में जमैका पहुंचेगी. नीदरलैंड के दौरे पर मौजूद खिलाड़ी वही से जमैका के लिए उड़ान भरेंगे जबकि बाकी खिलाड़ी न्यूजीलैंड से जमैका पहुंचेंगे. इस दौरान पर कीवी टीम में बल्लेबाजी कोच के रूप में डीन ब्राउनली और गेंदबाजी कोच के रूप में ग्रीम एल्ड्रिज टीम में शामिल होंगे.
8 सालों के बाद करेगी वेस्टइंडीज का दौरा
न्यूजीलैंड की टीम साल 2014 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज के दौरे (NZ vs WI) पर जा रही है. दौरे की शुरुआत 11 अगस्त से टी20 मैच के साथ होगी. दूसरा टी20 13 और तीसरा 15 अगस्त को खेला जाएगा. इस टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के पास अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाने वाले आगामी टी20 से पहले तैयारियों का शानदार मौका रहेगा. वनडे सीरीज के तीनो मुकाबले 17, 19 और 21 अगस्त को खेले जाएंगे.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी
यह भी पढ़ें : वनडे के बाद टी20 सीरीज पर भी न्यूजीलैंड का कब्जा, 3-0 से किया क्लीन स्वीप