April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

PM Narendra Modi गोवा के 1250 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, राज्य सरकार द्वारा रोजगार मेला के तहत हो रही हैं भर्तियां

0
PM Narendra Modi

गोवा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज 24 नवंबर गुरुवार को गोवा में ‘रोजगार मेला’ (Rozgar Mela) के तहत युवाओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे. इस दौरान प्रदेश के 1250 युवाओं को राज्य सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने कहा कि- रोजगार मेले के तहत राज्य सरकार द्वारा ये नियुक्तियां विभिन्न पदों के लिए की जा रही है.

सीएम ने दि कार्यक्रम की जानकारी

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सीएम प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने कहा कि- गोवा राज्य सरकार द्वारा आयोजित ‘रोजगार मेले’ में लगभग 1,250 रंगरूटों को विभिन्न विभागों में पदों के लिए नियुक्ति पत्र दिया जाना है. उन्होंने कहा कि- ‘रोजगार मेला’ (Rozgar Mela) के तहत पुलिस विभाग, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, योजना और सांख्यिकी और कृषि विभागों में भर्ती के लिए चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.

सीएम ने बताया कि यह कार्यक्रम राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित किया जाएगा. जहां वर्चुअल माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

10 लाख नियुक्तियां देना सरकार का लक्ष्य

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने धनतेरस के मौके पर ‘रोजगार मेले’ का शुभारंभ किया था. रोजगार मेला (Rozgar Mela) के तहत सरकार का लक्ष्य एक साल में 10 लाख सरकारी पदों पर समयबद्ध तरीके से भर्ती करना है.

इसके पहले चरण में धनतेरस के मौके पर ही पीएम मोदी ने 75,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए थे. वहीं, पिछले 22 नवंबर मंगलवार को उन्होंने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए थे.

गुजरात दौरे पर हैं पीएम मोदी

PM Narendra Modi

गौरतलब है कि इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुजारत दौरे पर है. जहां वह आगामी विधानसभा को लेकर पार्टी के प्रचार-प्रसार अभियान में जुटे हुए हैं. जानकारी के अनुसार गोवा में रोजगार मेले को वर्चुअली संबोधित करने के बाद पीएम मोदी आज गुजरात के पालनपुर, मोडासा, दहेगाम, बावला में आयोजित जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. गुजरात में अगले महीने 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होना है, जबकि 8 दिसंबर को परिणाम सामने आएगा.

ये भी पढ़ें- जानिए कौन है Pakistani Viral Girl आयशा ?, जिसके ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ डांस वीडियो ने इंस्टा की दुनिया में मचा रखा है तहलका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *