May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बांग्लादेश दौरे से बाहर हुए यश दयाल और जडेजा, इन 2 युवा खिलाड़ियों को बुलाया गया न्यूजीलैंड से वापस

0
IND vs BAN

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है. इसके तुरंत बाद टीम इंडिया को 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है. जिसके लिए टीम का एलान पहले ही किया जा चुका है. हालाँकि, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में बदलाव किया है.

स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल इस दौरे (IND vs BAN) से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह शाहबाज़ अहमद और कुलदीप सेन को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो चारदिवसीय मुकाबले के लिए भी टीम का एलान कर दिया है.

यश दयाल और जडेजा हुए टीम से बाहर

IND vs BAN

पहली बार टीम इंडिया में चुने गए बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज यश दयाल पीठ की समस्यायों से जूझ रहे हैं. वही, जडेजा की घुटनों की चोट अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हो पायी है और वो बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे. उनकी जगह टीम में शामिल हुए शाहबाज़ अहमद और कुलदीप सेन न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे.

जहाँ से उन्हें अब वापस बुला लिया गया है. अब दोनों टीम के साथ बांग्लादेश के दौरे (IND vs BAN) पर जायेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में दोनों के रिप्लेसमेंट के रूप में किसी को भी शामिल नहीं किया गया है. बात अगर चारदिवसीय मुकाबले के लिए चुनी गयी टीम की करें तो, दूसरे चारदिवसीय मैच में चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव भी टीम में शामिल रहेंगे.

भारत का बांग्लादेश दौरा

IND vs BAN

भारत के बांग्लादेश दौरे (IND vs BAN) की शुरुआत चार दिसंबर को वनडे मैच के साथ होगी. दुसरा मुकाबला 7 और तीसरा 10 दिसम्बर को खेला जाएगा. सीरीज के पहले 2 मैच ढाका में जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला चटगांव में खेला जाएगा.

चटगांव में 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी खेला जाएगा. उसके बाद दोनों टीमें वापस ढाका आ जाएंगी. वहां 22 से 26 दिसंबर तक दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच आयोजित होगा

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का वनडे स्क्वाड

IND vs BAN

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन

पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत सेठ

दुसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम

IND vs BAN

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, सरफराज खान, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत शेठ, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, केएस भरत (विकेटकीपर)

यह भी पढ़े: क्या टीवी पर होगा भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण?, कल ऑकलैंड में खेला जाना है पहला मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *