April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बीजेपी आज मना रही है 44वां स्थापना दिवस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- संकल्पबद्ध होकर मां भारती की सेवा करना लक्ष्य

0
Varanasi Nagar Nigam Chunav

BJP 44th Foundation Day: भारतीय जनता पार्टी आज 6 अप्रैल (गुरुवार) को अपना 44वां स्थापना दिवस (BJP 44th Foundation Day) मना रही है. इस बड़े अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बता दें कि आज के ही दिन साल 1980 में  बीजेपी की शुरुआत हुई थी. इससे पहले पार्टी का नाम जनसंघआज था, जिसका 1977 में जनता पार्टी में विलय हो गया था.

बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस (BJP 44th Foundation Day) पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा मुख्यालय एक्सटेंशन में झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरूआत की. इस अवसर पर जेपी नड्डा और सुनील बंसल समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

हनुमान जयंती की बधाई देकर की शुरूआत

बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस (BJP 44th Foundation Day) पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सबसे पहले सभी को हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं दी. पीएम ने कहा कि- “हमारी पार्टी, हमारे कार्यकर्ता लगातार हनुमान जी के मूल्यों और शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हैं.”

पीएम मोदी ने कहा कि- “हनुमान जयंती के शुभ दिन पर, मैं सभी के लिए उनके आशीर्वाद की प्रार्थना करता हूं. आज भारत बजरंग बली जैसी महाशक्तियों को साकार कर रहा है, भारत सागर जैसी बड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए और अधिक मजबूत होकर उभरा है.”

कोने-कोने में मन रहा है हनुमान जंयती

PM Narendra Modi addressed the workers on the 44th foundation day of BJP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- “हनुमान जी के पास असीम शक्ति है लेकिन इस शक्ति का इस्तेमाल वो तभी कर पाते हैं जब स्वयं पर से उनका संदेह समाप्त हो जाता है. 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी. लेकिन आज भारत बजरंगबली जी की तरह अपने भीतर सूक्त शक्तियों का आभास कर चुका है.”

उन्होंने कहा कि- “आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान जी की जन्म जयंती मना रहे हैं. हनुमान जी का जीवन और उनके जीवन के प्रमुख प्रसंग आज भी हमें पुरषार्थ के लिए प्रेरित करते हैं… भारत की विकास यात्रा के लिए प्रेरणा देते हैं.”

संकल्पबद्ध होकर मां भारती की सेवा

Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आगे कहा कि- “जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे. उन्होंने रामायण के एक श्लोक को कोट करते हुए कहा कि-‘कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहीं होय तात तुम्ह पाही’. यानी ऐसा कोई भी काम नहीं है जो पवन पुत्र हनुमान कर नहीं सकते. जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तो पूरा पर्वत ही उठा लाए. आज की मॉडर्न परिभाषा में जिस बात का बार बार जिक्र किया जाता है वो है- Can Do Attitude”

पीएम ने कहा कि – “अगर हनुमान जी का पूरा जीवन देखें तो डगर डगर पर Can Do Attitude की संकल्पशक्ति ने उनके लिए सफलता लाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करती है. ठीक इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है. मां भारती को इन बुराइयों से मुक्ति दिलाने के लिए कठोर होना पड़े तो कठोर हों.”

 ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ हमारा मंत्र

Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि- ” ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ भारतीय जनता पार्टी का मंत्र और लक्ष्य रहा है. जब जनसंघ का जन्म हुआ तो हमारे पास न तो ज्यादा राजनीतिक अनुभव था और न ही पर्याप्त संसाधन.हम शुरू से ही उस देश के लोगों की बुद्धि और मूल्यों में गहरी आस्था रखते हैं, जो खुद ‘लोकतंत्र की जननी’ है. यह विश्वास दिन-ब-दिन अधिक से अधिक मजबूत होता जा रहा है.”

ये भी पढ़ें- तुगलक लेन से शिफ्ट हो रहा है राहुल गांधी का सामान, सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसियों की दुरुपयोग वाली याचिका को किया खारिज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *