May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, आधी रात को मिला धमकी भरा ई-मेल

0
PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath received death threats

PM Modi and CM Yogi Death Threat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी (Death Threat) मिली है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पीएम मोदी और सीएम योगी को यह धमकी नोएडा के एक नीजी न्यूज चैनल को ई-मेल के जरिए दी गई है. मामले में नोएडा कोतवाली सेक्टर में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

छानबीन में जुटी पुलिस की तीन टीमें

PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath received death threats

खबरों के मुताबिक न्यूज चैनल के अधिकारी के पास 3 अप्रैल की आधी रात को यह धमकी भरा ईमेल आया था. ई-मेल भेजने वाले का नाम कार्तिक सिंह है. नोएडा कोतवाली में अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A (1b), 505 (1b),506,507 के तहत मामला दर्ज किया गया है. धमकी भरे ई-मेल (Death Threat) की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई है. इसके अलावा साइबर सेल और अन्य एजेंसियां भी जांच में जुटी हुई हैं.

एबीपी नेटवर्क के अधिकारी को मिला ई-मेल

PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath received death threats

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि- “सेक्टर 16-ए स्थित एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर विजय कुमार ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है. विजय ने बताया कि उनकी कंपनी के सीएफओ कुशन चक्रवर्ती को अज्ञात पते से ई-मेल भेजकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित कई अन्य लोगों को जान से मारने की धमकी (Death Threat) दी है. ” उन्होंने बताया कि- “मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मामला पीएम और यूपी के सीएम से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसे गंभीरता से लिया जा रहा है.”

ये भी पढ़ें- बीजेपी आज मना रही है 44वां स्थापना दिवस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- संकल्पबद्ध होकर मां भारती की सेवा करना लक्ष्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *