May 8, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पीएम मोदी ने 15000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया लोकार्पण, राममयी हुई अयोध्या

0
Ayodhya

Ayodhya

PM Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने अयोध्या पहुंच चुके हैं। यहां पीएम ने भव्य रोड शो किया। इसी दौरान लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा भी की और जय श्री राम के नारों के साथ उनका स्वागत किया। पीएम यहां पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। पीएम जल्द ही एक नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं साथ ही अयोध्या समेत यूपी को 15000 करोड़ रुपये की सौगात देंगे।

फूल भेंट किया स्वागत

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने एयरपोर्ट पर फूल भेंट कर पीएम मोदी का स्वागत किया और पीएम मोदी ने अयोध्या में लगभग एक घंटे तक रोड शो किया, जिसमें पीएम की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोगों की भीड़ देखने को मिली और लोग पीएम को देख हाथ हिलाने लगे।

नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

Also Read: Bihar की राजनीति में उथल-पुथल, Nitish Kumar बने JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में इन ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई जिसमें दो नई अमृत भारत व छह नई वंदे भारत ट्रेनों को है। इसके अलावा पीएम मोदी ने कई अन्य रेल परियोजनाएं भी देश को समर्पित कि। इस दौरान उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे है। पीएम ने ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने से पहले ट्रेन में बैठे बच्चों से बात भी की।

अयोध्या को फूलो, तस्वीरों और स्तंभों से सजाया गया

वहीं, पीएम मोदी के दौरे को ध्यान में रखते हुए शहर को फूलो, तस्वीरों और स्तंभों से सजाया गया और हर जगह पीएम मोदी की तस्वीर भी लगाई गई हैं। वहीं अयोध्या दौरे के चलते शहर की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। पीएम मोदी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, हाइवे और रेलवे लाइन जैसे विकासशील प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इसके अलावा चार प्रमुख सड़कों का उद्घाटन भी होना है।

यात्रियों को आवाजाही की सुविधा 

बता दें थोड़ी देर में प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट के पहले फेज को 1450 करोड़ रुपये की लागत के साथ तैयार किया गया है। इसका टर्मिनल 6500 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जहां हर साल 10 लाख यात्रियों को आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं होगी।

अयोध्या को मिली विकास की सौगात

दोपहर एक बजे पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले वह राज्य के लिए 15000 करोड़ रुपये की अलग-अलग परियोजनाओं को लॉन्च करेंगे। इसमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए 11,100 करोड़ और पूरे यूपी में अन्य प्रोजेक्ट्स से जुड़ी 4,600 करोड़ के प्रोजेक्ट शामिल हैं।

 

Also Read: 2024 लोकसभा चुनाव के पहले ही आपस में भिड़े I. N. D. I. A गठबंधन के नेता, सीट शेयरिंग पर बड़ा बवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *