May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Ayodhya: दलित महिला के घर PM ने पी चाय, इकबाल अंसारी ने पीएम पर बरसाए फूल

0
Ayodhya Visit

Ayodhya Visit

Ayodhya: आज शनिवार यानी (30 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के दौरे पर आए हैं। वहीं 22 जनवरी को अयोध्या में तैयार हो रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। इससे पहले पीएम ने अयोध्या में कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया है।

किया 8 किलोमीटर लंबा रोड शो

पीएम मोदी ने अयोध्या में 8 किमी लंबा रोड शो किया। इसके बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। वहीं, 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।

Also Read: संजय राउत ने सीट बंटवारे पर कांग्रेस को दी सलाह, क्या कठिन हो सकते हैं महाराष्ट्र के रास्ते?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जब अयोध्या पहुंचे तो एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम का रोड शो निकला। इस दौरान लोगों ने उनका पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। सड़क के दोनों तरफ लोगों की भीड़ देखने को मिली।

दलित महिला के घर पी चाय

इसके साथ ही अयोध्या में पीएम मोदी ने एक दलित महिला के घर चाय पी जिनका नाम मीरा मांझी है। मीरा मांझी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीरा के घर कुछ देर तक रुके और इस दौरान उन्होंने घर वालों से बात की और चाय पी।

अयोध्या केस के पैरोकार ने किया स्वागत

इसी बीच एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब पीएम मोदी के स्वागत के लिए बाबरी केस के पक्षकार हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी पीएम मोदी पर गुलाब के फूल बरसाते हुए नजर आए।

इकबाल अंसारी ने कहा, ‘अयोध्या सभी को संदेश देती है यहां हिंदू मुस्लिम सब मिलकर रहते हैं एक दूसरे के कार्यक्रम में शिरकत करते हैं।’

खास बात ये है कि बाबरी केस में इकबाल अंसारी पक्षकार रहे थे और मंदिर के लिए भूमि दिए जाने के खिलाफ भी थे। वह कोर्ट में मामला तक लड़ रहे थे। बता दें कि जब 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के लिए पहुंचे थे तब भी उन्होंने पीएम का स्वागत किया था और इकबाल को राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की ओर से न्यौता भी मिला था।

 

Also Read: पीएम मोदी ने 15000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया लोकार्पण, राममयी हुई अयोध्या

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *