May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

संजय राउत ने सीट बंटवारे पर कांग्रेस को दी सलाह, क्या कठिन हो सकते हैं महाराष्ट्र के रास्ते?

0
Sanjay raut

Sanjay raut

Maharashtra: विपक्षी गठबंधन INDIA में बैठक पर बैठक तो कर रही है लेकिन अभी तक ना प्रधानमंत्री का नाम सामने आया है ना ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर कोई चर्चा हुई है। खबरों के अनुसार लोकसभा चुनाव और प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर कांग्रेस इस पर जनवरी के पहले सप्ताह से बातचीत शुरू करेगी। लेकिन इसे लेकर राह आसान नहीं दिख रही है। ऐसे में संजय राउत कांग्रेस को एक सलाह दे बैठे।

कांग्रेस जीरो से शुरूआत करे

Also Read:  Google पर लगा चोरी का इल्जाम, जासूसी करने का आरोप, भरने होंगे 41 हजार करोड़?

बता दें शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने इशारा किया है कि महाराष्ट्र की लोकसभा सीटों का बंटवारा आसान नहीं होगा और शुक्रवार को राउत ने कहा कि “कांग्रेस को सीट बंटवारे पर बातें जीरो से शुरू करनी चाहिए क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में उसे राज्य की किसी भी सीट पर जीत नहीं मिली थी”
शिवसेना जीती हुई सीटों पर समझौता नहीं करेगी

संजय राउत बोले कि “हमारी पार्टी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को पहले ही बता चुकी है कि जिन सीटों पर शिवसेना जीती थी उन सीटों पर चर्चा बाकी सीटों पर फैसला होने के बाद लिया जाएगा।” राउत की बातों से साफ लग रहा है कि वह उन सीटों पर समझौता करने के लिए कतई तैयार नहीं है जिन पर शिवसेना को जीत मिली थी।

राउत ने आगे कहा कि “उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच इस बात को लेकर पहले ही सकारात्मक बातचीत हुई है कि यह महाराष्ट्र है और शिवसेना यहां की सबसे बड़ी पार्टी है। कांग्रेस एक राष्ट्रीय दल है। हमने हमेशा यही कहा है कि शिवसेना लोकसभा चुनावों में हमेशा यहां की सभी 23 सीटों पर लड़ती आ रही है। इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं है।”

पिछला चुनाव भाजपा के साथ लड़ा था

2019 का लोकसभा चुनाव शिवसेना ने भाजपा के साथ मिलकर लड़ा था और 18 सीटों पर जीत भी हासिल की थी। लेकिन, कुछ ही महीनों बाद दोनों अलग हो गए थे और पिछले साल एकनाथ शिंदे ने पार्टी को दो हिस्सों में बांट दिया था और अधिकांश सांसदों-विधायकों के साथ भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया था।

इसी वजह से उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था। ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) अभी भी कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन में है। इस वक्त महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पर एकनाथ शिंदे हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उप मुख्यमंत्री पद संभाल रहे हैं।

 

Also Read: केसी त्यागी ने JDU अध्यक्ष ‘ललन सिंह के BJP में ना जाने की अटकलों पर लगाई मोहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *