May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Indian Air Force Day 2022: भारतीय वायुसेना आज मना रहा है अपना 90वां वर्षगांठ, पीएम मोदी ने साहसी और वीर योद्धाओं को दी बधाई

0
Air Force Day 2022

Indian Air Force Day 2022: आज भारतीय वायुसेना अपनी 90वीं वर्षगांठ मना रहा है. आधिकारिक तौर पर भारतीय वायुसेना को 8 अक्टूबर 1932 को स्थापित किया गया था. इस खास मौके पर चंडीगढ़ में वायु सेना का मुख्य परेड और एयर शो आयोजित (Indian Air Force Day 2022) किया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वायुसेना के वीर योद्धाओं को बधाई दी है.

दशकों तक दिखाई असाधारण निपुणता-मोदी

वायुसेना के 90 साल पूरा (Indian Air Force Day 2022) होने पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि- ‘वायु सेना दिवस पर साहसी वायु योद्धाओं और उनके परिवार वालों को मेरी ओर से बहुत सारी शुभकामनाएं. ‘नभः स्पृषं दीपतम’ के आदर्श वाक्य के अनुरूप भारतीय वायुसेना ने दशकों से असाधारण निपुणता दिखाई है. उन्होंने राष्ट्र को सुरक्षित किया है. आपदाओं के दौरान उल्लेखनीय मानवीय भावना दिखाई है.’

रक्षा मंत्री होंगे कार्यक्रम में शामिल

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिहं (Rajnath Singh) भी भारतीय वायुसेना दिवस समारोह (Indian Air Force Day 2022) में शामिल होंगे. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर देशवासियों को वायुसेना दिवस की बधाई दी है. राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि- ‘वह आज चंडीगढ़ में एयरफोर्स डे सेलिब्रेशन में हिस्सा लेंगे. भारतीय वायुसेना समय-समय पर अपनी क्षमताओं को साबित किया है. भारतीय वायुसेना अब तक पाकिस्तान और चीन के खिलाफ युद्ध में अपना लोहा मनवा चुकी है.’

दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना

Indian Air Force Day 2022

बता दें कि भारतीय वायुसेना (IAF) अमेरिका, चीन और रूस के बाद दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है. इस बार भारतीय वायुसेना अपने 90वें वर्षगांठ (Indian Air Force Day 2022) पर पहली बार किसी एयरबेस के बाहर वायुसेना अपनी ताकत का नजारा पेश करते हुए नजर आएगी. इस बार वायुसेना का परेड दिल्ली-एनसीआर के बाहर चंडीगढ़ की सुखना झील में आयोजित किया जा रहा है.

इस दौरान सुखना झील पर वायुसेना के जवान एक घंटे तक एयर शो करते हुए अपना करतब दिखाएंगे. जिसमें लगभग 80 सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर शामिल होंगे. इस खास मौके के लिए वायुसेना प्रमुख ने भारतीय वायुसेना कर्मियों के लिए लड़ाकू वर्दी के नए पैटर्न का अनावरण भी करेंगे.

ये भी पढ़ें- जमीन के बदले नौकरी घोटाले में 24 ठिकानों पर सीबीआई की रेड, बढ़ सकती हैं Lalu Prasad Yadav की मुश्किलें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *