April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

जमीन के बदले नौकरी घोटाले में 24 ठिकानों पर सीबीआई की रेड, बढ़ सकती हैं Lalu Prasad Yadav की मुश्किलें

0
Lalu Prasad Yadav

Lalu Prasad Yadav: सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में कल शुक्रवार को चार्जशीट दायर की थी. वहीं, आज 8 अक्टूबर को सीबीआई ने घोटाले मामले में देश के कई राज्यों में कुल 24 जगहों पर छापेमारी की है. जांच एजेंसी दिल्ली, गुरुग्राम और बिहार में यह छापेमारी कर रही है. बता दें कि जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) प्रमुख आरोपी हैं. लालू के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी समेत अन्य सदस्यों को भी आरोपी बनाया गया है.

लालू के रेल मंत्री रहते हुआ घोटाला

बता दें कि यह घोटाल उस समय हुआ था जब लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) देश के रेल मंत्री थे. घोटाले में पहली बार 23 सितंबर 2021 को सीबीआई ने जांच शुरु की थी. जिसमें घोटाले की बात सामने आई थी. आरोप है कि जब राजद प्रमुख लालू यादव रेल मंत्री थे तो रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए कई जगह जमीन ली गई थी. जिसमें लालू परिवार के सदस्य और उनके करीबियों के नाम से जमीन ली गई थी. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही इसी मामले में तेजस्वी यादव के गुरुग्राम में बन रहे मॉल पर भी सीबीआई ने रेड की थी.

जमीन के बदले दी गई रेलवे में नौकरी

सीबीआई

घोटाले में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के करीबी भोला यादव का भी नाम सामने आया था. जिसे सीबीआई ने छानबीन के दौरान गिरफ्तार किया था. उस समय भोला यादव लालू के ओएसडी थे. भोला यादव को जमीन के बदले नौकरी वाले केस में गिरफ्तार किया गया था.

बता दें कि सीबीआई ने इसी साल 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जांच में यह सामने आया कि घोटाले के दौरान कई जोन में नौकरियां दी गई, जिसमें मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, हाजीपुर, दिल्ली, पटना और जयपुर है. इन सभी जगहों पर जमीन के बदले नौकरी बांटी गई. जिन लोगों को नौकरी दी गई उन्होंने अपनी जमीन लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) या राबड़ी देवी या लालू की कंपनी AK infosystems PVT LTD के नाम की. ये सभी नौकरी रेलवे में ग्रुप D की पोस्ट के लिए थी.

निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए लालू यादव

Lalu Prasad Yadav

एक तरफ जहां लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर शिकंजा कसता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, लालू एक बार फिर से राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. बता दें कि लालू यादव फिर से राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने गए हैं. 9 और 10 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले आरजेडी के अधिवेशन में इसकी आधिकारिक घोषणा की जानी है. बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद इस समय लालू यादव राजनीति में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- यदि 9वीं फेल उपमुख्यमंत्री तो 10वीं पास बच्चा चपरासी बन ही सकता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *