April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

राष्ट्रीय वायुसेना दिवस के ख़ास मौके पर खेमे में शामिल हुई स्वदेश निर्मित लड़ाकू विमान, जानिए इसका इतिहास और एयरफोर्स की ताकत

0

Indian Air Force Day 2022: राष्ट्रीय वायुसेना दिवस के ख़ास मौके पर आज भारतीय वायुसेना के खेमे में स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान शामिल हो गए हैं. प्रचंड नाम के इस लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी की उपस्थिति में जोधपुर एयरबेस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वायुसेना के बेड़े में शामिल किया. यह आत्मनिर्भर भारत की एक छोटी सी झलक है.

दरअसल 8 अक्टूबर को हरेक साल देश में बड़े उत्साह के साथ राष्ट्रीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day 2022) को मनाया जाता है. इस साल पहली बार इसे गाजियाबाद की जगह चंडीगढ़ में सुखना लेक पर आयोजित करने जा रही है. कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और तीनों सेना प्रमुख समेत हजारों लोग शामिल होंगे. आज के इस आर्टिकल में हम आपको वायु सेना दिवस से जुड़ी सभी बड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.

भारतीय वायुसेना के बारे में जाने

Indian Air Force Day 2022

भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी यावुसेना है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित हिंडन वायुसेना स्टेशन एशिया में सबसे बड़ा है. अस्तित्व में जाने के बाद से ही यह भगवत गीता के 11वें अध्याय से लिए गए ध्येय वाक्य ‘नभ: स्पृशं दीप्तम्’ के मार्ग पर चल रहा है. इसका अर्थ है ‘गर्व के साथ आकाश को छूना.’ भारतीय वायुसेना का रंग नीला, आसमानी नीला और सफेद है.

कब मनाया जाता है वायुसेना दिवस ?

Indian Air Force Day 2022

आपको बता दें कि, भारत में वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day 2022) हरेक साल 8 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस दिन गाजियाबाद के हिंडन वायुसेना स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन होता है. जिसमें सेना के अधिकारी समेत कई दिग्गज शामिल होते हैं और आसमान में दमदार विमानों का प्रदर्शन किया जाता है. हालाँकि, इसबार इसे पहली बार चंडीगढ़ में सुखना लेक पर आयोजित करने का फैसला किया गया है.

भारतीय वायुसेना का इतिहास

Indian Air Force Day 2022

साल 1947 में अंग्रेजों से मिली आजादी और पाकिस्तान के विभाजन से पहले ही इसकी स्थापना हो चुकी थी. 8 अक्टूबर, 1932 को औपनिवेशिक शासन के अधीन अविभाजित भारत में वायुसेना की स्थापना (Indian Air Force Day 2022) की गई. भारतीय वायुसेना द्वितीय विश्व युद्ध में भी शामिल हुई.

इस तरह मनाते हैं वायुसेना दिवस ?

Indian Air Force Day 2022

हिंडन में इस दिन (Indian Air Force Day 2022) पुरुष और महिला पायलटों की एक परेड आयोजित होती है. इस समारोह में वायुसेना प्रमुख सैन्य कर्मियों को पदक से सम्मानित करते हैं. इस साल चंडीगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होने वाली हैं.

भारतीय वायु सेना की ताकत

Indian Air Force Day 2022

आजादी के बाद से भारतीय वायुसेना कुल 5 युद्धों में अपना जलवा दिखा चुकी है. जिसमे उन्होंने चार बार पाकिस्तान के खिलाफ और 1 बार चीन के खिलाफ युद्ध लड़ा है.  चीन के साथ 1962 के युद्ध में भी भारतीय वायुसेना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ऑपरेशन विजय, ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन कैक्टस और बालाकोट एयर स्ट्राइक भारतीय वायुसेना के कुछ प्रमुख ऑपरेशनों में शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *