May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत का दौरा करेगी या नहीं?, पीसीबी के नए चेयरमैन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

0
IND vs PAK

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में हालिया पिछले कुछ दिनों में बड़े बदलाव हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 0-3 की हार के बाद रमीज राजा (Ramiz Raja) को चेयरमैन के पास से बर्खास्त कर दिया गया. उनकी जगह नजम सेठी को पीसीबी (PCB) नया चीफ बनाया गया है.

सेठी ने अगले साल भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये फैसला पाकिस्तान की सरकार के हाथ में है और वो जैसा कहेंगे वैसा ही होगा.

पाकिस्तान की सरकार करेगी फैसला

PCB

नजम सेठी के मुताबिक़ भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हिस्सा लेगी या नहीं?, इसका फैसला पूरी तरह से सरकार के हाथ में हैं. वही, पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने वर्ल्ड कप को बॉयकाट करने की धमकी दी थी. कराची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नजम सेठी ने कहा,

अगर सरकार कहती है कि भारत मत जाओ तो हम नहीं जाएंगे. खेलने या ना खेलने का फैसला हमेशा सरकारें ही करती हैं. इस तरह के फैसले गवर्नमेंट लेवल पर ही लिए जाते हैं. पीसीबी (PCB) केवल क्लैरिटी की मांग कर सकती है.

जानिए पूरा मामला

PCB

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. वही, उसके बाद भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)  खेला जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) में लगातार दूसरी बार सचिव का कार्यभार संभालने के बाद जय शाह (Jay Shah) ने पिछले महीने अपने बयान में कहा था कि, एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. जबकि, इसे यूएई में आयोजित करवाया जाएगा.

जिसके बाद पीसीबी (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) सहित पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को बॉयकाट करने की मांग की. हालाँकि, अब रमीज राजा को उनके पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह नजम सेठी को पीसीबी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें : भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में मिली हार को लेकर रमीज राजा ने किया खुलासा, बताया कि आखिर कहां हो गयी चूक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *