April 22, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में मिली हार को लेकर रमीज राजा ने किया खुलासा, बताया कि आखिर कहां हो गयी चूक

0
Ramiz Raja

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) में भारत के खिलाफ मिली हार को लेकर बड़ी पतिक्रिया दी है. राजा को कुछ ही दिन पहले अपनी चेयरमैन की पद गवांनी पड़ी है.

जिसके बाद उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं. राजा (Ramiz Raja) ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम दवाब में आकर बिखर गयी. इसी कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

दवाब नहीं झेल पायी पाकिस्तानी टीम

Ramiz Raja

पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में जारी पहले टेस्ट मैच में हिस्सा ले रही है. इससे पहले उन्हें इंग्लैंड के हाथों 0-3 से सीरीज गवांनी पड़ी थी. जिसके बाद रमीज राजा (Ramiz Raja) को बर्खास्त कर दिया गया. राजा (Ramiz Raja) ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले का जिक्र करते हुए कहा कि,

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रेशर के बावजूद कुछ मुश्किल शॉट खेले. यह एक वर्ल्ड क्लास पारी थी. पाकिस्तान में हम लोग चीजों को काफी ज्यादा एनालाइज करने लगते हैं. भारतीय टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और अगर वो चार चौके या तीन छक्के लगा देते तो फिर हम उन्हें सैल्यूट करते लेकिन पाकिस्तान चीजों को काफी ज्यादा ओवर एनालाइज करने लगे और दबाव की वजह से हार गए.

विराट कोहली ने दिलाई थी बेहतरीन जीत

Virat Kohli

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ की. इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार पारी खेल अपनी टीम को एक बेहतरीन जीत दिलाई थी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था.

शुरूआती झटकों के बावजूद पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 159 रनों का बेहतरीन स्कोर बनाया था. इसके बाद विराट कोहली की जबरदस्त पारी की बदौलत भारतीय टीम ने ये मुकाबला आखिरी गेंद पर 4 विकेट से अपने नाम कर लिया था.

यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर बाबर आजम ने रचा इतिहास, रिकी पोंटिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया धवस्त, विराट छुट गए काफी पीछे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *